हरदोई: श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर पाली कस्बे में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

हरदोई: श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर पाली कस्बे में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

हरदोई। पाली कस्बे में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर मंगलवार को ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की तादाद में महिलाएं और पुरुष सम्मिलित हुए। महिलाओं ने कलश को सजा कर अपने सर के ऊपर रखा था। पाली कस्बा स्थित मां पथवारी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को …

हरदोई। पाली कस्बे में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर मंगलवार को ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की तादाद में महिलाएं और पुरुष सम्मिलित हुए। महिलाओं ने कलश को सजा कर अपने सर के ऊपर रखा था। पाली कस्बा स्थित मां पथवारी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर कस्बे में ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की तादाद में भक्त शामिल हुए।

कलश यात्रा में महिलाओं ने कलश को बहुत ही मनमोहक ढंग से सजा कर अपने सर पर रख रखा था। कलश यात्रा में कई झांकियां भी शामिल थी और बैंड बाजा, डीजे की भी व्यवस्था की गई थी। एक जैसे परिधान में महिलाएं और एक जैसे परिधान में पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में दिखाई दिए। कलश यात्रा मां पथवारी देवी मंदिर से प्रारंभ होकर बस अड्डा चौराहा, बैरियर चौराहा, होते हुए काली मंदिर, जोशियाना, बिरहाना, बाजार होते हुए पुनः पंथवारी देवी मंदिर प्रांगण में पहुंची। जहां कलश यात्रा का समापन हुआ।

पाली नगर के 70 वर्षीय वेद नारायण अवस्थी ने बताया की पाली नगर के इतिहास में इतना बड़ा धार्मिक आयोजन कभी नहीं हुआ है। पंथवारी देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनमोल बाजपेई और यज्ञ समिति के पदाधिकारी आलोक कुमार शुक्ला ने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ 14 नवंबर तक चलेगा, यज्ञ में बुधवार को आहुति डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का उद्देश्य सनातन संस्कृति का प्रचार करना और सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है। त्रिदंडी स्वामी उदय नारायणाचार्य जी ने बताया कि नगर व क्षेत्रवासियों के सहयोग से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ में राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज व विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।

महायज्ञ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उज्जैन से महामंडलेश्वर व अंतरराष्ट्रीय मानस व्यास श्री श्री 1008 श्री प्रणवपुरी जी महाराज, चित्रकूट से ब्रह्मचारी सत्य नारायण शुक्ला, काशी के मानस मर्मज्ञ रघुवंश शास्त्री, गया धाम से व्यास शिवशंकर जी, भजन गायक जयप्रकाश शास्त्री भी उपस्थित रहेंगे। महायज्ञ को सम्पन्न कराने के लिए विशाल यज्ञ स्थल बनाया गया है। कलश यात्रा के दौरान पाली इंस्पेक्टर संजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस फोर्स भी मुस्तैद दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों ने शांतिपूर्ण ढंग से कलश यात्रा को संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखी।