हरदोई: मतगणना स्थल पर अफसरों से बदसलूकी करने पर 100 सपाइयों पर दर्ज हुई FIR

हरदोई: मतगणना स्थल पर अफसरों से बदसलूकी करने पर 100 सपाइयों पर दर्ज हुई FIR

हरदोई। मतगणना स्थल के बाहर अफसरों की गाड़ियों की तलाशी लेने और उनके साथ बदज़ुबानी करते हुए हंगामा करने के मामले में सपा के 100 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली शहर में एडीएम के ड्राइवर की तहरीर पर आचार संहिता का उल्लंघन व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। …

हरदोई। मतगणना स्थल के बाहर अफसरों की गाड़ियों की तलाशी लेने और उनके साथ बदज़ुबानी करते हुए हंगामा करने के मामले में सपा के 100 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली शहर में एडीएम के ड्राइवर की तहरीर पर आचार संहिता का उल्लंघन व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सपा प्रमुख के निर्देश पर मतगणना स्थल पर जुटे थे कार्यकर्ता

ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए थे कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए मतगणना स्थल के आसपास रहते हुए उनकी सुरक्षा करें। सुप्रीमो के आदेश पर सपा के तमाम पदाधिकारी जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में नवीन गल्ला मंडी गेट पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने मतगणना स्थल की तरफ जाने वाली और उधर से आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली। यहां तक सचल शौचालय और वाटर टैंक को भी चेक किया गया। इस दौरान काफी देर हंगामा भी हुआ।

कार्यकर्तां ने तमाम अफसरों की गाड़ियों को किया चेक

इसी दौरान सपाइयों ने तमाम अफसरों की गाड़ियों को भी रोका और उनकी गाड़ियों की भी तलाशी ली गई। इतना ही नहीं अफ़सरों के साथ बदज़ुबानी भी की गई। अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया कि एडीएम वंदना त्रिवेदी के ड्राइवर की तहरीर पर कोतवाली में 100 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अफ़सरों की गाड़ियों की तलाशी लेते हुए हंगामा किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: अमरोहा : त्योहार नजदीक आते ही सक्रिय हुआ खाद्य विभाग व ओषधी विभाग, मिठाई की दुकानों पर छापेमारी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: गला दबाकर की गई थी युवती की हत्या...शरीर में चोट के निशान, दुष्कर्म पुष्टि के लिए बनी स्लाइड
शाहजहांपुर: बेशकीमती प्रतिबंधित जंगली लकड़ी की दो चौखट और एक विंडो की लकड़ी बरामद, मुकदमा दर्ज
बरेली: जरी और बेंत कारीगरों की जगी उम्मीद, जल्द शुरू हो सकता है ई-कामर्स सेंटर
International Nurses Day: चिकित्सक और मरीज के हर सवाल का जवाब हैं नर्स, सम्मान में आयोजित हुये कार्यक्रम
रामपुर: मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में फिर पकड़े गए टांडा के चार युवक, दुबई से पेट में छिपाकर लाए थे सोना
लखनऊ : जाली दस्तावेज पर नियुक्ति पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार