हरदोई: बेकाबू रोडवेज बस सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियों को रौंदा, मची अफरा-तफरी

हरदोई: बेकाबू रोडवेज बस सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियों को रौंदा, मची अफरा-तफरी

हरदोई। परिवहन निगम की बस एका-एक बेकाबू हो गई। बेहटा गोकुल थाने के टोंडरपुर के पास बेकाबू हो कर दौड़ी बस ने सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियों को रौंद दिया। हालांकि पहले तो एआरएम आरएस पाण्डेय इसे झुठलाने की कोशिश करते रहे, बाद में कहा कि टीम को मौके पर रवाना किया गया है। …

हरदोई। परिवहन निगम की बस एका-एक बेकाबू हो गई। बेहटा गोकुल थाने के टोंडरपुर के पास बेकाबू हो कर दौड़ी बस ने सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियों को रौंद दिया। हालांकि पहले तो एआरएम आरएस पाण्डेय इसे झुठलाने की कोशिश करते रहे, बाद में कहा कि टीम को मौके पर रवाना किया गया है।

बताते हैं कि बुधवार को परिवहन निगम की बस सवारियां ले कर शाहाबाद जा रही थी। इसी बीच शाहजहांपुर रोड पर बेहटा गोकुल थाने के टोडरपुर के पास बस एका-एक बेकाबू हो गई। उसे काबू करने में नाकाम रहा बस का ड्राइवर बस से कूद गया। बस ने ट्रैक्टर-ट्राली के अलावा कई बाइक और कुछ गाड़ियों को रौंद दिया।

इस बीच कैमरे में कैद हुई हादसे की तस्वीर साबित कर रही है कि बस की रफ्तार क्या रही होगी ? इस बारे में एसएचओ बेहटा गोकुल ओमप्रकाश सिंह ने बताया है कि कुछ लोगों को हल्की-,फुल्की चोंटे पहुंची है। उनका इलाज चल रहा है। हादसे में लाखों का नुक़सान होना बताया जा रहा है।

वहीं जब एआरएम आरएस पाण्डेय ने पहले तो इस तरह का कोई हादसा होने से इंकार किया। लेकिन हादसा जब सोशल मीडिया पर छाया तो आनन-फानन में निगम ने राहत बचाव वाली टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया।

यह भी पढ़ें:-बरेली: रोडवेज बसें कम होने से यात्रियों की मुश्किलें रोज बढ़ रहीं