हल्द्वानी: भीषण गर्मी में पड़ रही दोहरी मार, बिजली कटौती ने बिगाड़ी पेयजल व्यवस्था

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली कटौती से जहां लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं तो वहीं इस समस्या ने बिजली की सप्लाई व्यवस्था का शेड्यूल भी बिगाड़ दिया है। कहीं लो-वोल्टेज के कारण नलकूप की मोटर चालू नहीं हो पा रही है तो कहीं बिजली की बार-बार कटौती से सप्लाई प्रभावित हो रही है। गुरुवार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली कटौती से जहां लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं तो वहीं इस समस्या ने बिजली की सप्लाई व्यवस्था का शेड्यूल भी बिगाड़ दिया है। कहीं लो-वोल्टेज के कारण नलकूप की मोटर चालू नहीं हो पा रही है तो कहीं बिजली की बार-बार कटौती से सप्लाई प्रभावित हो रही है।
गुरुवार को यह समस्या कई क्षेत्रों में रही। मुखानी रोड पर अधिकांश कॉलोनियों में सुबह के वक्त पानी सप्लाई प्रभावित रही। यही स्थिति दमुवाढूंगा, बरेली रोड, सुयाल कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, तल्ली हल्द्वानी, मंडी क्षेत्र में भी समस्या बनी रही। अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती से समस्या खड़ी हो जाती है। नलकूप ऑटोमैटिक अपनी टाइमिंग पर चालू होते हैं। लेकिन बिजली नहीं होने से यह व्यवस्था प्रभावित हो जाती है।