Gyanvapi Masjid Survey: आज कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश होना मुश्किल, मांगी जाएगी नई तारीख, जानिए क्या बोले कोर्ट कमिश्नर

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर क्षेत्र की सर्वे और वीडियोग्राफी रिपोर्ट मंगलवार को वाराणसी के सिविल कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगी। कोर्ट कमिश्नर कोर्ट से रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय और दूसरी तारीख की मांग करेंगे। सहायक अधिवक्ता कमिश्नर अजय सिंह ने बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार होने में वक्त लगेगा। सूत्रों …
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर क्षेत्र की सर्वे और वीडियोग्राफी रिपोर्ट मंगलवार को वाराणसी के सिविल कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगी। कोर्ट कमिश्नर कोर्ट से रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय और दूसरी तारीख की मांग करेंगे।
सहायक अधिवक्ता कमिश्नर अजय सिंह ने बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार होने में वक्त लगेगा। सूत्रों के मुताबिक जिला अदालत में आज सर्वे रिपोर्ट पेश होने की उम्मीद कम है। सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में अभी 2 दिन वक्त लग सकता है।
गौरतलब है कि कोर्ट ने 12 मई को आदेश दिया था कि कोर्ट कमिश्नर 17 मई तक मस्जिद परिसर के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करें।
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो चुका है लेकिन सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। दोपहर एक बजे सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर करेगा सुनवाई। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है।