देश में पहली बार हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई, अमित शाह ने लांच कीं MBBS की किताबें

देश में पहली बार हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई, अमित शाह ने लांच कीं MBBS की किताबें

भोपाल। देश में पहली बार MBBS की पढ़ाई हिंदी में होगी। इसकी किताबें हिंदी में तैयार की गई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में रिमोट का बटन दबाकर तीन किताबों का विमोचन किया। गृहमंत्री का एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज …

भोपाल। देश में पहली बार MBBS की पढ़ाई हिंदी में होगी। इसकी किताबें हिंदी में तैयार की गई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में रिमोट का बटन दबाकर तीन किताबों का विमोचन किया। गृहमंत्री का एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे।

ये भी पढ़ें – भारत जोड़ो यात्रा में शामिल 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती

गृहमंत्री को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री विश्वास सारंग ने स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। देश के इतिहास में MBBS की पढ़ाई में एक नया अध्याय मध्यप्रदेश से जुड़ने जा रहा है। अब यहां डॉक्टरी की पढ़ाई ​​​​​हिन्दी में हो सकेगी।​ शाह दोपहर 2 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- ये क्षण देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्निर्माण का क्षण है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में PM ने प्राथमिक शिक्षा, टेक्निकल और मेडिकल की शिक्षा में बच्चे की मातृभाषा को अहमियत देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। शिवराज सिंह सरकार ने देश में सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिंदी में शुरू करके PM मोदी की इच्छा की पूर्ती की है। आज का दिन भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। जब भी आने वाले दिनों में इतिहास लिखा जाएगा आज के दिन को स्वर्ण के अक्षरों से लिखा जाएगा। ये देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्जागरण का क्षण है।

अमित शाह ने आज का दिन भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत महत्वूपर्ण दिन है। जब भी आने वाले दिनों में इतिहास लिखा जाएगा, आज के दिन को स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। ये क्षण देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्जागरण का क्षण है। ये क्षण देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्निमार्ण का क्षण है।

अमित शाह ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देशभर के विद्यार्थियों की तरफ से देता हूं। मोदी जी ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती, बंगाली इन सभी भाषाओं में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा उपलब्ध कराने का आहृवान किया है। मुझे आज गर्व होता है कि भाजपा की शिवराज सिंह सरकार ने देश में सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिंदी में शुरू किया है।

अमित शाह ने कहा कि आज मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो रही है। कुछ समय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में शुरू होगी। देशभर में आठ भाषाओं में इंजीनियरिंग किताबों का अनुवाद का काम शुरू हो चुका है। कुछ ही समय में देश के सभी विद्यार्थी अपनी मातृभाषा में टेक्निकल और मेडिकल की पढ़ाई शुरू करेंगे। आज मोदी जी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के माध्यम से हमारी भाषाओं को महत्व देना शुरू हुआ है। जेईई, नीट और यूजीसी परीक्षाओं को देश की 12 भाषाओं में देने की व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी ने की है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में मध्य प्रदेश की धरती पर होगी। हिंदी की पढ़ाई गरीब बच्चों की जिंदगी में एक नया प्रकाश लेकर आएगी।

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- आजादी के बाद मप्र देश में पहला राज्य होने वाला है, जो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई करवाएगा। हमने पूरी तरह से शोध करके यह तय किया कि किस तरह से मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करवा सकते हैं। हमने फर्स्ट ईयर की तीन किताबों का हिंदी अनुवाद किया है। इसके लिए 97 डॉक्टरों की टीम ने इस पर काम किया है। हम आगे के पाठ्यक्रमों का भी हिन्दी अनुवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाला! CBI का आया बुलावा, मनीष सिसोदिया से कल होगी पूछताछ, केजरीवाल बोले- ये आजादी की दूसरी लड़ाई

ताजा समाचार

भाजपा नेता श्याम देव राय चौधरी का निधन, 7 बार लगातर विधायक चुके हैं विधायक, PM मोदी ने भी जाना था हाल
Scholarship: 15 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं छात्र, जानें प्रकिया...
उन्नाव में नेट मार्केटिंग के नाम पर हजारों को फंसाकर करोड़ों रुपये ठगे: पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
अयोध्या में दर्दनाक हादसा: दो चचेरे भाइयों की करंट लगने से मौत, आपस में चिपके मिले शव
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल : ग्रेग चैपल 
रायबरेली: विद्युत उपकेंद्र में चोरी करने आए युवक को कर्मचारियों ने पकड़कर पेड़ से बांधा, वीडियो वायरल