फिरोजबाद : पुलिसकर्मी का रोते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, कहा- पुलिस मेस में मिलता है ऐसा खाना कि जो जानवर भी नहीं खाते

फिरोजबाद : पुलिसकर्मी का रोते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, कहा- पुलिस मेस में मिलता है ऐसा खाना कि जो जानवर भी नहीं खाते

लखनऊ । फिरोजाबाद जिले के पुलिस लाइन में एक पुलिसकर्मी ने मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। भोजन की गुणवत्ता पर पुलिस कर्मी द्वारा उठाए गए सवाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पुलिसकर्मी ने पुलिस वालों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता …

लखनऊ । फिरोजाबाद जिले के पुलिस लाइन में एक पुलिसकर्मी ने मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। भोजन की गुणवत्ता पर पुलिस कर्मी द्वारा उठाए गए सवाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पुलिसकर्मी ने पुलिस वालों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है, उसका नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में मनोज कुमार यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो खाना दिया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि उसे जानवर भी नहीं खा सकता। मनोज कुमार ने रोते हुए कहा है कि जिस भोजन को जानवर नहीं खाते वह हमें खाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस तरह के भोजन के लिए उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मेस के मैनेजर ने भी अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें मैनेजर ने कहा है कि मनोज कुमार भोजन की गुणवत्ता को लेकर बिना किसी कारण के आए दिन हंगामा करते हैं।

दरअसल,पुलिसकर्मी मनोज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी ने यह कहा है कि कई बार उच्च अधिकारियों को समस्या के बारे में बताए जाने के बाद भी आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। आज भी पुलिसकर्मियों को खराब गुणवत्ता वाला भोजन परोसा जा रहा है। मनोज कुमार ने तो यहां तक कहा है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद रिजर्व इंस्पेक्टर ने उन्हें सस्पेंड किये जाने की बात बताई है।

फिरोजाबाद पुलिस का पक्ष

मेस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती ट्वीट प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे है। उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये है ।

यह भी पढ़ें:- हरदोई: मातहतों के साथ एसपी ने लगाई दौड़, पुलिसकर्मियों को अनुशासन और एकरूपता का पढ़ाया पाठ