लखनऊ: कई देशों के भारतीय राजदूत संग सीएम योगी ने की बैठक, यूपी में निवेश के बढ़ेंगे अवसर

लखनऊ: कई देशों के भारतीय राजदूत संग सीएम योगी ने की बैठक, यूपी में निवेश के बढ़ेंगे अवसर

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार निवेश और रोजगार के अवसर सृजित करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज सीएम योगी ने पंद्रह से ज्यादा देशों में तैनात भारतीय राजदूत और विदेशी मेहमानों के साथ बैठक की। इस बैठक में डिप्टी सीएम समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीयों ने भी प्रतिभाग …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार निवेश और रोजगार के अवसर सृजित करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज सीएम योगी ने पंद्रह से ज्यादा देशों में तैनात भारतीय राजदूत और विदेशी मेहमानों के साथ बैठक की। इस बैठक में डिप्टी सीएम समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीयों ने भी प्रतिभाग किया। बैठक का उद्देश्य यूपी में निवेश के लिए संभावनाएं टटोलना और इसके लिए एक ठोस योजना बनाकर काम करना बताया जा रहा है।

सीएम योगी ने अपने आवास पर बैठक के दौरान कहा कि यूपी में अपार संभावनाएं है। यहां का युवा शिक्षित है और यहां स्किल्ड भी है। इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ने में कई सहूलियतें भी कंपनियों को मिलेंगी। सीएम योगी ने कहा कि यूपी कि कानून व्यवस्था उद्यमियों के लिए पूरी तरह से मुफीद है। उन्होंने इस दौरान विदेश में भारतीय विशेषकर यूपी के उत्पादों का व्यापार करने से सम्बंधित बातों पर भी चर्चा राजदूतों के साथ की।

थोड़ी ही देर में सीएम योगी इन सभी मेहमानों के साथ डिनर भी करेंगे। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिहाज से यह मुलाक़ात हुई है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस बार कई देश हिस्सा ले रहें है। सरकार के मंत्री और अधिकारियों को भी विदेशों में रोड शो करने है। इस मुलाकात में औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी और एमएसएमई मंत्री राकेश भी शामिल रहे।

ये मेहमान रहे शामिल

अखिलेश मिश्रा- भारतीय राजदूत,आयरलैंड
दिनकर अस्थाना-भारतीय राजदूत,लाओस
इंद्रमणि पांडेय-भारतीय राजदूत/स्थानीय प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र जेनेवा
नगमा मोहम्मद मलिक-भारतीय राजदूत,पोलैंड
अनवर हलीम-भारतीय राजदूत,जॉर्डन
डॉ. पंकज शर्मा-भारतीय राजदूत,मैक्सिको
नवीन श्रीवास्तव-भारतीय राजदूत,नेपाल
सुधाकर दलेला-भारतीय राजदूत,भूटान
मनीष चौहान-भारतीय राजदूत,पुर्तगाल
नीता भूषण-भारतीय उच्चायुक्त, न्यूज़ीलैंड
शुभदर्शिनी त्रिपाठी-भारतीय राजदूत,कजाकिस्तान
अमित कुमार-भारतीय राजदूत,दक्षिण कोरिया
राजकुमार श्रीवास्तव-भारतीय राजदूत,क्रोएशिया
पीयूष श्रीवास्तव-भारतीय राजदूत,बहरीनडॉ.
राजेश रंजन-भारतीय उच्चायुक्त,बोत्सवाना

ये भी पढ़ें-बरेली: अधिकतर पेट्रोल पंप पर नहीं मिल रहीं जरूरी सुविधाएं, ग्राहकों को हो रही दिक्कत

ताजा समाचार

Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन की बदहाली की कहानी, भीषण गर्मी में यात्रियों को न पंखा और न पानी
बिना अनुमति के जैकी श्रॉफ के नाम, तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, दिल्ली HC ने लगाई रोक
समर वैकेशन का बना रहे हैं प्लान, अपने बैकपैक में इन चीजों को रखना न भूलें
खटीमा: सेवानिवृत्त फौजी के मकान से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
बाराबंकी: डीएम-सीडीओ की पहल लाई रंग, तीन माह में बढ़े 25,964 वोटर, अब जिले में हुए कुल इतने मतदाता
Kanpur: गंगा में गिर रहे अनटैप्ड सीवेज नाले, बायोरेमिडिएशन न होने से नदी के जल को कर रहे दूषित, इन घाटों पर हो रही लापरवाही