शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने उठाए ये कदम

शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने उठाए ये कदम

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने आबकारी अधिकारियों को अरुणाचल प्रदेश से अवैध तरीके से आने वाली शराब पर रोक लगाने के लिए पड़ोसी राज्य के साथ लगती राज्य की सीमा के पास अस्थाई जांच चौकी स्थापित करने का निर्देश दिया है। सरमा ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए …

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने आबकारी अधिकारियों को अरुणाचल प्रदेश से अवैध तरीके से आने वाली शराब पर रोक लगाने के लिए पड़ोसी राज्य के साथ लगती राज्य की सीमा के पास अस्थाई जांच चौकी स्थापित करने का निर्देश दिया है।

सरमा ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंगलवार शाम वरिष्ठ अधिकारियों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणियों की रिक्तियों को भरने का आदेश किया ताकि विभाग अपनी पूरी क्षमता एवं दक्षता के साथ काम कर सकें। उन्होंने आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग से संबंधित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

सरमा ने अधिकारियों से पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया और काम से संबंधित उनकी वास्तविक शिकायतों को कम करने में सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया।

असम विधानसभा समिति ने पिछले साल अगस्त में पाया था कि राज्य के आबकारी विभाग ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब के अवैध व्यापार को रोकने के लिए ‘‘पर्याप्त कदम’’ नहीं उठाए और उसने ‘‘बढ़ रहीं’’ गैरकानूनी गतिविधियों को काबू करने के लिए अपनी खुद की एक सशस्त्र बटालियन बनाने का सुझाव दिया था।

ये भी पढ़ें- Corona Updates: बीते 24 घंटे में सामने आए 17 हजार से आधिक नए मामले, 47 लोगों की मौत

ताजा समाचार