लखनऊ विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं के बीच में हो रहीं परीक्षाएं, विद्यार्थी दिखे परेशान

लखनऊ विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं के बीच में हो रहीं परीक्षाएं, विद्यार्थी दिखे परेशान

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर इंटर डिपार्टमेंटल विषयों की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को भी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र को लेकर भटकते नजर आए। हालात यह थे कि विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्षों तक को इसकी जानकारी नहीं थी। नई शिक्षा नीति के तहत एमए स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर की इंटर …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर इंटर डिपार्टमेंटल विषयों की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को भी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र को लेकर भटकते नजर आए। हालात यह थे कि विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्षों तक को इसकी जानकारी नहीं थी। नई शिक्षा नीति के तहत एमए स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर की इंटर डिपार्टमेंटल विषयों की परीक्षा 17 जनवरी से शुरू हुई है।

परीक्षा केन्द्र बदले जाने से रही भगदड़ जैसी स्थिति

पहले दिन ही परीक्षा अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई,क्योंकि अचानक परीक्षा केन्द्र बदले जाने से विद्यार्थियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी। यहीं हालात दूसरे दिन भी देखने को मिले। शुक्रवार को विज्ञान संकाय के स्नताकोत्तर कोर्सो की इंटर डिपार्टमेंटल विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। विद्यार्थी जब दूसरी पॉली में इंटर डिपार्टमेंटल परीक्षा देने सम्बन्धित विषय के विभाग पहुंचे तो, पता चला कि उनकी परीक्षा यहां नहीं होगी।

उन्हें परीक्षा देने अपने मूल विभाग में जाना होगा। इसके बाद तो विद्यार्थियों में भागा-दौड़ी शुरू हो गई। ऐसे में उन विद्यार्थियों को तो अपने मूल विभाग पहुंचने का समय मिल गया, जो परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले इंटर डिपार्टमेंटल विषय के विभाग पहुंच गए थे, पर काफी विद्यार्थी ऐसे थे, जो परीक्षा शुरू होते होते मूल विभाग में पहुंच पाए।

विभागाध्यक्षों को भी सुबह परीक्षा की करनी पड़ी व्यवस्था

विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्षों की स्थिति यह थी कि उनको शुक्रवार की सुबह तक नहीं पता था कि उन्हें ही विभाग में अध्ययरत सभी विद्यार्थियों की इंटर डिपार्टमेंटल परीक्षा करानी है। जिन स्नताकोत्तर विद्यार्थियों ने उनके यहां के विषय को इंटर डिपार्टमेंटल विषय के रूप में चुना है।

उन्होंने केवल उनकी ही परीक्षा कराने का प्रबन्ध किया था। लिहाजा कम विद्यार्थियों की वजह से एक या दो कमरे में परीक्षा कराने की व्यवस्था की थी, लेकिन सुबह जब एक शिक्षक ने विवि की नोटिस के स्पष्ट नहीं होने का जिक्र किया, तो चर्चा के बाद जानकारी हुई कि विभागों में अध्ययरत सभी विद्यार्थियों की इंटर डिपार्टमेंटल परीक्षा उन्हें ही करानी है, फिर विभागाध्यक्षों जैसे तैसे परीक्षा कराने के कमरों और कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था की

दूसरे दिन ऐसी कोई भी शिकायत सामने नहीं आई है। पहले से ही नोटिस जारी कर दी थी। सभी विभागों में परीक्षा समय से शुरू हुई है।

विद्यानंद त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक, लविवि

यह भी पढ़ें: लखनऊ: प्रियंका ने की वर्चुअल महारैली, कहा- यूपी की राजनीति में अब महिला को नकारना मुश्किल

ताजा समाचार

'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल
चुनावी खर्च में गठबंधन प्रत्याशी से पीछे हैं बीजेपी की राजरानी, तनुज ने 31 लाख तो भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किए 18.63 लाख 
कासगंज: महिला को धोखा देकर ले गए सोने चांदी के आभूषण और नगदी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
किशोरी के अपहरण व दुराचार के दो दोषियों को 10 साल कठोर कारावास की सजा
मुरादाबाद : कम वसूली पर तहसीलदार कांठ से स्पष्टीकरण लेने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश, डीएम ने कहा- लापरवाही नहीं होनी चाहिए
लखनऊ पहुंचा चौकीदार पिटाई का मामला, SC-ST आयोग ने बरेली के SSP से मांगी रिपोर्ट