यूपी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों की शैक्षिक गुणवत्ता में होगा सुधार, इस कोर्स को बढ़ावा देने की तैयारी, शुरू होंगे नये कोर्स

यूपी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों की शैक्षिक गुणवत्ता में होगा सुधार, इस कोर्स को बढ़ावा देने की तैयारी, शुरू होंगे नये कोर्स

लखनऊ। यूपी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। प्राविधिक शिक्षा मंत्री पटेल ने इस संबंध में अधिकारियों से सभी सुझाव मांगे हैं, साथ ही नये कोर्स के संचालन पर प्रस्ताव भी मांगा है। तकनीकी संस्थानों में सीटें खाली न रहें, इसके लिए पढ़ाई में सुधार के लिए भी निर्देश दिए …

लखनऊ। यूपी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। प्राविधिक शिक्षा मंत्री पटेल ने इस संबंध में अधिकारियों से सभी सुझाव मांगे हैं, साथ ही नये कोर्स के संचालन पर प्रस्ताव भी मांगा है। तकनीकी संस्थानों में सीटें खाली न रहें, इसके लिए पढ़ाई में सुधार के लिए भी निर्देश दिए गये हैं। वहीं सभी संस्थानों के निदेशकों से उनके सुझाव 22 अक्टूबर तक मांगे हैं। संस्थानों में शिक्षणेत्तर रिक्त पदों का अधियाचन पांच नवम्बर तक अधीनस्थ चयन आयोग को उपलब्ध कराया जाए। श्री पटेल ने प्रदेश में खनन अभियांत्रिकी का नया पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा है। आशीष पटेल बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में उन्हेांने प्रदेश के सभी राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। उन्होंने सभी प्राविधिक संस्थानों के निदेशकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे संस्थान के हित में काम करें। उन्होंने कहा कि पहले दिए गए निर्देशों का पालन न करने वाले निदेशकों से स्पष्टीकरण मांगा जाए। उन्होंने तीनों प्राविधिक विश्वविद्यालयों व इंजीनियरिंग कालेजों में शैक्षिक स्टाफ व निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया को बेहतर व पारदर्शी बनाने, टेक्निकल एजूकेशन एलुमुनाई नेटवर्क तैयार करने और चयन में सही रोस्टर की व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिए पहले से गठित तीन सदस्यीय कमेटी की सिफारिशों पर एक हफ्ते में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

ताजा समाचार