भोजपुरी स्टार निरहुआ हुए कोरोना संक्रमित, नियमों को ताक पर रखकर हो रही थी शूटिंग

नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और उनके दो स्टाफ मेंबर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। फिल्म के निर्देशक पदम सिंह ने इस खबर की पुष्ट की है। जानकारी के मुताबिक निरहुआ और उनकी टीम बांदा के एक ग्रामीण इलाके में नियमों को नजरअंदाज करते हुए शूटिंग कर रहे थे …
नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और उनके दो स्टाफ मेंबर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। फिल्म के निर्देशक पदम सिंह ने इस खबर की पुष्ट की है। जानकारी के मुताबिक निरहुआ और उनकी टीम बांदा के एक ग्रामीण इलाके में नियमों को नजरअंदाज करते हुए शूटिंग कर रहे थे और ये शूटिंग बीते कई दिनों से चल रही थी।
निरहुआ के अलावा जो अन्य दो स्टाफ मेंबर्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से एक कैमरामैन है जबकि दूसरा असिस्टेंट है। निरहुआ की जिस फिल्म की शूटिंग बांदा में चल रही थी उसका नाम है सबका बाप अंगूठा छाप।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले निरहुआ ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।
वीडियो में शादी जैसा माहौल नजर आ रहा था। सेट भी कुछ इसी तरह का था और ढेरों महिलाएं ग्रुप में एक साथ बैठी थीं। इस वीडियो में ना तो कोई मास्क का इस्तेमाल करता दिख रहा है और ना ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है. वीडियो में निरहुआ ढोलक पर थाप देते दिखाई पड़ रहे थे और उनके साथ बैठी महिलाएं तालियां बजा रही थीं। वहां कुछ महिलाएं निरहुआ की ढोलक पर डांस करती दिख रही हैं।
निरहुआ के कोविड पॉजिटिव होने की खबर पर उनके फैंस चिंता जाहिर कर रहे हैं। साथ ही वे एक्टर को अपना ध्यान रखने की सलाह भी दे रहे हैं। हालांकि कई फैंस निरहुआ को कोविड नियमों को ना मानने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।