डेंगू का प्रकोप: कई राज्यों में बिगड़े हालात, केंद्र ने नौ राज्यों में भेजी टीमें, करेंगी तकनीकी मार्गदर्शन

नई दिल्ली। डेंगू का प्रकोप अब तेजी से बढ़ रहा है। हालात यह हो चुके है कि कई राज्यों में डेंगू को रोक पाना मुश्किल काम हो रहा है। जब राज्य स्तर से बात बनती दिखाई नहीं दी तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीमें भेजना शुरू कर दी। फिलहाल सबसे ज्यादा बुरे हालातों वाले नौ …
नई दिल्ली। डेंगू का प्रकोप अब तेजी से बढ़ रहा है। हालात यह हो चुके है कि कई राज्यों में डेंगू को रोक पाना मुश्किल काम हो रहा है। जब राज्य स्तर से बात बनती दिखाई नहीं दी तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीमें भेजना शुरू कर दी। फिलहाल सबसे ज्यादा बुरे हालातों वाले नौ राज्यों में टीमों को रवाना किया गया है। साथ ही इन नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख सचिवों को पत्र भी भेजा गया है। जिसमें केंद्र ने दल भेजने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजी गई यह टीमें राज्य की टीम को तकनीकि मार्गदर्शन प्रदान करेगी। जिससे डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके। इस दल में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र व मच्छर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी शामिल हैं। यह टीमें जल्द ही प्रदेशों में पहुंचकर डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य की टीमों को ट्रेनिंग देना शुरू कर देंगी।
कौन-कौन से राज्यों में भेजी गई टीमें?
केंद्र सरकार ने विशेषज्ञ टीम के लिए ऐसे राज्यों का चुनाव किया है, जहां पर डेंगू काबू से बाहर हो रहा है। इन राज्यों में हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू व कश्मीर शामिल हैं। इन सभी जगह डेंगू के काफी मामले सामने आ रहे हैं।
नौ राज्यों के आलावा यहां भी निगरानी की जरूरत
नौ राज्यों में भले ही हालात खराब हो मगर इसके अलावा भी कई राज्य ऐसे है जहां हालात बिगड़ने कगार पर है। अक्टूबर में महाराष्ट्र के पुणे में 168 डेंगू के मामले सामने आए। जबकि सितंबर में 192 मरीजों की पुष्टि हुई थी। वहीं चंडीगढ़ में अब तक 33 लोग डेंगू से अपनी जान गंवा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 1000 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसकी वजह से यहां के भी हालात बेकाबू होते नजर आ रहे है।
इसे भी पढ़ें…
दिग्विजय ने कहा- आइए कांग्रेस के साथ, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ…