CWG 2022 : सुपर संडे में बरसे मेडल, बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित ने भी जाता गोल्ड

CWG 2022 : सुपर संडे में बरसे मेडल, बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित ने भी जाता गोल्ड

बर्मिंघम। बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत को बॉक्सिंग का दूसरा गोल्ड मिल गया है। नीतू (48 Kg) के तुरंत बाद अमित पंघाल ( 51 Kg) ने देश को गोल्ड दिलाया। इन दोनों मुक्केबाजों ने अपने मुकाबलों के फाइनल में मेजबान देश इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया। …

बर्मिंघम। बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत को बॉक्सिंग का दूसरा गोल्ड मिल गया है। नीतू (48 Kg) के तुरंत बाद अमित पंघाल ( 51 Kg) ने देश को गोल्ड दिलाया। इन दोनों मुक्केबाजों ने अपने मुकाबलों के फाइनल में मेजबान देश इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया।

सबसे पहले रिंग में उतरी नीतू ने महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग के फाइनल में रेस्जटान डेमी जेड को और फिर पंघाल ने पुरूषों के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग में मैकडोनल्ड कियारान को एक समान 5-0 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण में ही नीतू ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया और फाइनल में भी वह इसी अंदाज में खेली जैसे पिछले मुकाबलों में खेली थीं।

सिंधु राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को यहां लगातार दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाए। भारत की 27 साल की खिलाड़ी ने अपने बेहतर तकनीकी खेल की बदौलत सिंगापुर की यिओ जिया मिन को 49 मिनट चले मुकाबले में 21-19 21-17 से हराया।

ये भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल की बरसात, बॉक्सिंग में नीतू ने जीता गोल्ड, महिला हॉकी टीम का ब्रॉन्ज पर कब्जा