पुष्कर में देश का पहला सैंड आर्ट पार्क खुला, जानिए क्या है खास

पुष्कर में देश का पहला सैंड आर्ट पार्क खुला, जानिए क्या है खास

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में देश का पहला सैंड आर्ट पार्क खुल गया है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के साथ पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया एवं सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुड़ा ने सोमवार शाम को इसके लोकार्पण कार्यक्रम के साक्षी बने। पुष्कर मूल के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने …

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में देश का पहला सैंड आर्ट पार्क खुल गया है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के साथ पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया एवं सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुड़ा ने सोमवार शाम को इसके लोकार्पण कार्यक्रम के साक्षी बने।

पुष्कर मूल के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बताया कि यह पार्क पूरे भारत में पहला एवं अपनी विशेषता लिए है। यहां बालू मिट्टी के धोरों पर सैंड से बनी हुई विशेष कलाकृतियां देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगी।

उन्होंने बताया कि उनकी कला से प्रभावित होकर राज्य सरकार ने प्रदेश में पहला सैंड आर्ट पार्क बनाने की घोषणा की और उसे मूर्तरूप प्रदान किया। पुष्कर में सावित्री माता मंदिर तलहटी मोतीसर रोड पर इस पार्क में सात बालू रेत की कलाकृतियां बनाई गई है। इन कलाकृतियों को देश प्रदेश की गतिविधियों के अनुसार हर हफ्ते परिवर्तित किया जाएगा ताकि पर्यटकों एवं दर्शकों की पार्क के प्रति जिज्ञासा बनी रहे।

ये भी पढ़ें- लालू की लाडली ने दिए संकेत, ‘राजतिलक की करो तैयारी..आ रहे हैं, लालटेन धारी’