बॉलीवुड में कोरोना का कहर जारी : मधुर, अरिजीत के बाद अब ‘बाहुबली’ के ‘कटप्पा’ समेत ये अभिनेता हुई संक्रमित

बॉलीवुड में कोरोना का कहर जारी : मधुर, अरिजीत के बाद अब ‘बाहुबली’ के ‘कटप्पा’ समेत ये अभिनेता हुई संक्रमित

मुंबई। देश में जहां कोविड केसेज एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, वहीं फिल्म जगत भी इससे से अछूता नहीं है। फिल्म जगत में कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स इसकी चपेट में आने लगे हैं। इसी कड़ी में अब इसमें सिंगर अरिजीत सिंह के अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, …

मुंबई। देश में जहां कोविड केसेज एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, वहीं फिल्म जगत भी इससे से अछूता नहीं है। फिल्म जगत में कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स इसकी चपेट में आने लगे हैं। इसी कड़ी में अब इसमें सिंगर अरिजीत सिंह के अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, प्रियदर्शन, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, और साउथ के एक्टर सत्यराज और तृषा का नाम भी जुड़ गया है।

ताजा रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है। अरिजीत सिंह ने फैंस को एक पोस्ट भी किया और उसमें लिखा कि मेरा और मेरी पत्नी का कोविड टेस्ट पाजिटिव आया है। हम दोनों स्वस्थ हैं और होम आइसोलेशन में हैं।

होम आइसोलेशन में हैं मधुर भंडारकर

फिल्मनिर्माता मधुर भंडारकर ने भी कोविड पॉजिटिव होने के बाद अपने फैंस को पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वो पूरी तरीके से वैक्सीनेटेड हैं, लेकिन कोरोना के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं। वो होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने लिखा कि जो भी मेरे संपर्क में आय़ा हो वो अपनी जांच अवश्य करवा ले।

कटप्पा और तृषा भी हुए संक्रमित

वहीं ‘बाहुबली’ फिल्म में कटप्पा का किरदार निभाकर विश्व भर में शोहरत बटोरने सत्यराज को भी चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। फिल्म निर्माता वामसी शेखर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सत्यकराज के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्यराज को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्टयर को सात जनवरी की शाम को अस्पताल ले जाया गया था और फिलहाल वहीं उनका इलाज चल रहा है। एक्टर की हेल्थे को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है। वहीं अभिनेत्री तृषा ने भी अपने संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर के दी है।

यूट्यूबर आशीष चंचलानी को भी हुआ कोरोना

वहीं यूट्यूबर आशीष चंचलानी को भी कोरोना हो गया है। आशीष ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने शेयरिंग पोस्ट में लिखा कि नमस्कार, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे कोविड के हल्के लक्षण हैं, लेकिन शरीर में बहुत दर्द है। मैं अपने शरीर को पूरी तरह से आराम देने की कोशिश कर रहा हूं। फिलहाल मैं अभी होम-क्वारैंटाइन हूं। आप सभी अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।

शुक्रवार को भी कई सेलेब्स आए थे कोरोना की चपेट में

बता दें कि शक्रवार को भी बॉलीवुड में कई सेलेब्रिटीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस लिस्ट में सिंगर-कंपोजर विशाल ददलानी, मिथिला पालकर, कुब्रा सैत, साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और स्वरा भास्कर के साथ उनकी पूरी फैमिली भी कोरोना की चपेट में आई है। इन सभी सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे पहले मिमी चक्रवर्ती, अर्जुन कपूर, एकता कपूर, मृणाल ठाकुर, राहुल रवैल, नकुल मेहता और उनकी फैमिली, शिखा सिंह, वरुण सूद, सुमोना चक्रवर्ती, को भी कोरोना हो गया था।

नफीसा अली भी संक्रमित

वेटरन अभिनेत्री नफीसा अली भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नफीसा अली इस वक्त गोवा के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी नफीसा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, “सोचो मेरे पास क्या है, 7 नंबर का लकी बेड। तेज बुखार और गले में जकड़न है, लेकिन गोवा में अपनी सुपर मेडिकल टीम से इलाज करवा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों बाद मुझे यहां से छुट्‌टी मिल जाएगी।”

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: खुलकर खर्च करो, बढ़ गई खर्च सीमा

ताजा समाचार

कानपुर में माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास: चमनगंज में धर्म स्थल के बाहर फोड़ा अंडा, पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह अन्य घायल
Bareilly: सपा नेता गिरफ्तार, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
संसद धक्का मुक्की कांड: भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को अस्पताल से मिली छुट्टी
Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल
बांग्लादेश अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में किया सरेंडर, 42 को मिली जमानत