Video: मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

Video: मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीबीआई छापे के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की। दिल्ली कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को शराब नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने गधों पर सीएम …

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीबीआई छापे के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की। दिल्ली कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को शराब नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने गधों पर सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का पुतला रखकर विरोध जताया. उन्होंने इस दौरान आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने इस्तीफे की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सिसोदिया से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी।

दिल्ली कांग्रेस ने की मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग

उधर, दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कल मैं बिन बुलाए, अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता। उसके बाद मुझे लगा कि मैं यहां (कार्यक्रम में) आऊं या नहीं आऊं। मुझे लगा कि मैं यह काम करने के लिए हूं न कि वह जो कल करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : CM पद से होगी हेमंत सोरेन की छुट्टी! जानिए…BJP ने किसकी ताजपोशी का किया दावा?

ताजा समाचार