श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट पर संकट के बादल, हजारों प्रदर्शनकारियों ने गॉल स्टेडियम को घेरा, सनथ जयसूर्या भी सड़क पर उतरे

श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट पर संकट के बादल, हजारों प्रदर्शनकारियों ने गॉल स्टेडियम को घेरा, सनथ जयसूर्या भी सड़क पर उतरे

कोलंबो। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान ही स्टेडियम को हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है। मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।शनिवार को गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रदर्शनकारी स्टेडियम के …

कोलंबो। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान ही स्टेडियम को हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है। मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।शनिवार को गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रदर्शनकारी स्टेडियम के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और उन्होंने गॉल स्टेडियम को घेर लिया है। प्रदर्शन में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या भी शामिल हैं।दरअसल, श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ लंबे वक्त से ‘Gota Go Gama’ और ‘Gota Go Home’ आंदोलन जारी है।

जयसूर्या ने प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने शनिवार को राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी देश को इस तरह एकजुट नहीं देखा। जयसूर्या ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीर में राष्ट्रीय ध्वज पकड़े प्रदर्शनकारी दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ”मैं हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा हूं।मैंने अपने पूरे जीवन में देश के एक असफल नेता को बाहर निकालने के लिए लोगों को इस तरह एकजुट होते हुए कभी नहीं देखा।”

आपको बता दें किऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 364 रन बना लिए हैं। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जोरदार वापसी की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 145 रन की पारी खेली है। इसके अलावा लाबुसेन ने भी 104 रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका टीम ने 1 विकेट खोकर पहली पारी में 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें : Sri Lanka Crisis : प्रदर्शनकारियों ने घेरा राष्ट्रपति भवन, गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भागे, पीएम ने बुलाई आपात बैठक

ताजा समाचार