श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट पर संकट के बादल, हजारों प्रदर्शनकारियों ने गॉल स्टेडियम को घेरा, सनथ जयसूर्या भी सड़क पर उतरे
कोलंबो। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान ही स्टेडियम को हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है। मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।शनिवार को गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रदर्शनकारी स्टेडियम के …
कोलंबो। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान ही स्टेडियम को हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है। मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।शनिवार को गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रदर्शनकारी स्टेडियम के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और उन्होंने गॉल स्टेडियम को घेर लिया है। प्रदर्शन में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या भी शामिल हैं।दरअसल, श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ लंबे वक्त से ‘Gota Go Gama’ और ‘Gota Go Home’ आंदोलन जारी है।
Ialways stand with the People of Sri Lanka. And will celebrate victory soon. This should be continue without any violation. #Gohomegota#අරගලයටජය pic.twitter.com/q7AtqLObyn
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) July 9, 2022
जयसूर्या ने प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने शनिवार को राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी देश को इस तरह एकजुट नहीं देखा। जयसूर्या ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीर में राष्ट्रीय ध्वज पकड़े प्रदर्शनकारी दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ”मैं हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा हूं।मैंने अपने पूरे जीवन में देश के एक असफल नेता को बाहर निकालने के लिए लोगों को इस तरह एकजुट होते हुए कभी नहीं देखा।”
And they’re up… there’s no stopping them today. People power. Extraordinary scenes at Galle. #SLvAUS pic.twitter.com/lz5nSW1J8n
— Adam Collins (@collinsadam) July 9, 2022
आपको बता दें किऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 364 रन बना लिए हैं। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जोरदार वापसी की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 145 रन की पारी खेली है। इसके अलावा लाबुसेन ने भी 104 रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका टीम ने 1 विकेट खोकर पहली पारी में 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें : Sri Lanka Crisis : प्रदर्शनकारियों ने घेरा राष्ट्रपति भवन, गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भागे, पीएम ने बुलाई आपात बैठक