छत्तीसगढ़: जशपुर में प्रशासन ने शुरू किया सी-मार्ट बजार

छत्तीसगढ़: जशपुर में प्रशासन ने शुरू किया सी-मार्ट बजार

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण गोठान योजना से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादनों की बिक्री के लिए जशपुर जिले में भी प्रशासन द्वारा “सी मार्ट” बाजार की स्थापना कर दी गई है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने आज ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि सी-मार्ट बाजार से जिले में 3 हजार स्व-सहायता समूह के सदस्यों को …

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण गोठान योजना से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादनों की बिक्री के लिए जशपुर जिले में भी प्रशासन द्वारा “सी मार्ट” बाजार की स्थापना कर दी गई है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने आज ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि सी-मार्ट बाजार से जिले में 3 हजार स्व-सहायता समूह के सदस्यों को लाभान्वित किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने इस बाजार में महिलाओं के लिए चौपाटी की भी सुविधा उपलब्ध कराई है। जशपुर विधायक विनय भगत ने आज सी-मार्ट के शुभारंभ के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गोठान योजना को प्रदेश में पहली प्राथमिकता दी गई है।

गोठान के माध्यम से स्थानीय स्तर पर महिला समूह के कृषक उत्पादन को बेहतर बाजार मिल जाने से आर्थिक उन्नति का रास्ता खुलेगा। गोठान के माध्यम से यहाँ उत्कृष्ट किस्म का काजू, विभिन्न किस्म का सुगंधित चावल, शहद, अचार, चाय कॉफी सहित विभिन्न मसालों को अच्छा बाजार मिल सकेगा।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल