भीषण गर्मी और लू की चपेट में कैलीफोर्निया, तापमान के कारण बीमारी पनपने का अधिक जोखिम

भीषण गर्मी और लू की चपेट में कैलीफोर्निया, तापमान के कारण बीमारी पनपने का अधिक जोखिम

लॉस एंजिल्स। दक्षिण कैलिफोर्निया में सोमवार से भीषण लू चल रही है और पूरे सप्ताह प्रचंड लू चलने का अनुमान जताया गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि देश के अधिकांश क्षेत्रों में पूरे सप्ताह …

लॉस एंजिल्स। दक्षिण कैलिफोर्निया में सोमवार से भीषण लू चल रही है और पूरे सप्ताह प्रचंड लू चलने का अनुमान जताया गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि देश के अधिकांश क्षेत्रों में पूरे सप्ताह भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है।

सोमवार को भीषण लू चलने के बाद तापमान कुछ डिग्री और बढ़ गया। एनडब्ल्यूएस के अनुसार, ” इस सप्ताह घाटी में तापमान की अधिकता के कारण बीमारी पनपने का जोखिम अधिक रहेगा। इस सप्ताह की गर्मी पिछली गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।” कैलिफ़ोर्निया के ऑक्सनार्ड में एनडब्ल्यूएस के मौसम विज्ञानी डेविड स्वीट ने कहा, “इस सप्ताह लू चलने से अत्यधिक गर्मी होगी, जो इस क्षेत्र की अब तक सबसे लंब समय तक पड़ने वाली गर्मी होगी।”

ये भी पढ़ें:- Man of Hole Dies: दुनिया के सबसे अकेले शख्स की मौत, 26 साल तक जंगल में रहा