बुलंदशहर: सपा उम्मीदवार समेत 450 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला
बुलंदशहर। समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार बंशी पहाड़िया समेत 450 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अज्ञात लोगों को चिह्नित करने में जुटी है। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एसआइ प्रदीप गौतम पुलिस टीम के साथ कालिंदी …
बुलंदशहर। समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार बंशी पहाड़िया समेत 450 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अज्ञात लोगों को चिह्नित करने में जुटी है। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एसआइ प्रदीप गौतम पुलिस टीम के साथ कालिंदी कुंज के सामने वीआइपी ड्यूटी में थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के जनसंपर्क का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नियमों की अनदेखी की गई।
गठबंधन प्रत्याशी बंशी पहाड़िया अपने साथ 30-40 गाड़ी 40-50 बाइक से करीब 450 व्यक्तियों के साथ नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में चलकर कार्यालय तक गए। इस दौरान काफी लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं थे और आचार संहिता का उल्लंघन भी किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गठबंधन प्रत्याशी को नामजद करते हुए 450 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं अज्ञातों को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: चुनाव से पहले भाजपा का लगा झटका, ब्लॉक प्रमुख समेत चार क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने थामा कांग्रेस का हाथ