बरेली : बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने की बैठक, पीएम मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा

बरेली : बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने की बैठक, पीएम मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा

बरेली,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा़ मनाएगी। भाजपा कार्यालय सिविल लाइंस में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सेवा पखवाडा़ के अर्न्तगत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। …

बरेली,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा़ मनाएगी। भाजपा कार्यालय सिविल लाइंस में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सेवा पखवाडा़ के अर्न्तगत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 वर्षों से ज्यादा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में सेवा और सुशासन को समर्पित किया है। उनका कार्यकाल गरीबों के कल्याण एवं भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने पर केन्द्रित रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे सेवा पखवाडे़ के अन्तर्गत बूथ स्तर तक सेवा व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रभावी ढ़ग से सम्पन्न हों, इसके लिए महानगर व मंडल स्तर पर योजना पूर्वक कार्य किया जाएगा।

अध्यक्ष ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है। प्रधानमंत्री की नीतियों एवं कार्यक्रमों में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देशवासियों ने अनुभव किया है। सेवा व गरीब कल्याण की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मोदी जी के प्रति जनता के मन में विश्वास और भी अधिक गहरा हुआ है। आगामी 17 सितम्बर को उनके जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है। सेवा पखवाडा के अन्तर्गत विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से पार्टी जनसरोकार के कार्यों से जुडे़गी।

युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान महादान के संकल्प के साथ रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे। इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किये जाएगें तथा दिव्यांगो को कृतिम अंग तथा उपकरण वितरित किये जाएगें। कोविड की बूस्टर डोज लेने के लिए जनता को प्रेरित करने हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल लगाकर पार्टी जागरूकता करेगी तथा लोगों को टीकाकरण केन्द्रो तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।

सेवा पखवाडे़ के तहत पार्टी सभी बूथों पर वृक्षारोपण अभियान चलाएगी तथा मण्डल स्तर पर दो दिन स्वच्छता अभियान भी चलाएगी। पार्टी जल ही जीवन के मंत्र के साथ जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूक करेगी। भारत की विविधता में एकता का उत्सव मनाकर पार्टी एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर समाज में जाएगी। इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत की सफलता की कहानी वोकल फॉर लोकल को भी समाज के हर वर्ग तक पार्टी लेकर जाएगी।

गांधी जयंती 2 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता स्वदेशी से स्वावलम्बी भारत के निर्माण तथा खादी, सादगी एवं स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोड़ा ,महामंत्री प्रत्तेश पांडे, अधीर सक्सेना ,डॉ तृप्ति गुप्ता ,प्रभु दयाल लोधी ,अरुण कश्यप, योगेंद्र शर्मा, अजय प्रताप सिंह, विष्णु शर्मा, देवेंद्र जोशी ,बंटी ठाकुर, विष्णु अग्रवाल,राजीव गुप्ता, सूर्यकांत मौर्य ,राज अग्रवाल, गौरव गुप्ता , मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी,. कन्हैया राजपूत, विक्रम शर्मा, डॉ रामचंद्र मौर्य, सत्येंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:-बरेली: गौकशी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार, कई उपकरण भी बरामद

ताजा समाचार

UP के दो हजार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगी AI व रोबोटिक्स लैब, प्रमुख सचिव ने देखा मॉडल, जानिए बच्चों को कैसे मिलेगा लाभ 
IPL 2024 : धीमी ओवर गति के लिए हार्दिक पांड्या पर एक मैच का निलंबन, 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा
बदायूं: वाहन की टक्कर से दुकान के बाहर सो रहे चौकीदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में दो घरों में लगी आग, पीड़ित बोले- फूंका गया
Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव आज शिव बाबा मैदान में सपा उम्मीदवार के समर्थन में करेंगे जनसभा, तैयारी पूरी
पीलीभीत: पर्यटन नियमों का उल्लंघन किया तो सफारी वाहनों पर होगी कार्रवाई, टाइगरों के नजदीक जाकर की जा रही फोटोग्राफी पर डीडी ने लिया एक्शन