बिजनौर: लिंटर के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत, अचानक भरभराकर गिरा मलबा

बिजनौर / नांगल सोती, अमृत विचार। लिंटर तोड़ते समय अचानक मलबा भरभराकर मजदूरों के ऊपर गिर गया। हादसे में दो मजूदर मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में दो अन्य मजदूर भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। सूचना पर …

बिजनौर / नांगल सोती, अमृत विचार। लिंटर तोड़ते समय अचानक मलबा भरभराकर मजदूरों के ऊपर गिर गया। हादसे में दो मजूदर मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में दो अन्य मजदूर भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे के बाद दोनों मजदूरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हादसा नांगल सोती क्षेत्र के ग्राम शहजादपुर में हुआ। दरअसल यहां पर रहने वाले मुफीद अपने पुराने घर में कुछ मरम्मत करा रहे थे। जिस कारण उनको लिंटर गिराना था। इस काम के लिए उन्होंने गांव के मजदूर वकील(45), मोनू (30), सलीम और सईम से संपर्क किया। बुधवार को चारों मजदूर लिंटर तोड़ने लगे। बताते हैं कि तोड़ते समय अचानक लिंटर भरभरा कर मजदूरों के ऊपर गिर गया।

हादसे में वकील और मोनू नीचे दब गए। जबकि सलीम और सईम भी चोटिल हो गए। तेज धमाके के बाद जब मजदूरों की चीख-पुकार मची तो परिजन समेत तमाम ग्रामीण मौके पर आ गए। मलबे के नीचे दो मजदूरों के दबे होने की जानकारी मिलने पर सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने लिंटर को उठाना शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया।

आनन-फानन में ग्रामीण दोनों को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर आ गए। सूचना पर पहुंचे सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ने घटनास्थल का जाजया लिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- संभल: दहेज हत्या में मृतका का पति गिरफ्तार, चालान

ताजा समाचार

लाल खून के ‘नीले मंजर’ से लिखी जा रही रिश्तों की कहानी, उत्तर प्रदेश में बढ़ रहीं रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदातें
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विल पुकोवस्की ने चोट के कारण क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-बहुत निराश हूं 
बिजनौर : पुलिस ने फरार दो महिला आरोपियों के घर चस्पा किए नोटिस, गांव में ढोल के साथ कराई मुनादी, जानिए पूरा मामला
Good News: UP में PRD जवानों का बढ़ा भत्ता, योगी कैबिनेट बैठक में इन 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अयोध्या में बनेगा डे केयर स्कूल
शाहजहांपुर: थाने में लगा पेयजल फ्रीजर बंद, गर्मी में फरियादियों को नसीब नहीं ठंडा पानी
गुजरात: कांग्रेस कार्य समिति ने DCC की शक्तियां बढ़ाने और चुनाव तैयारियों समेत कई मुद्दों पर किया मंथन