बिजनौर में किसानों का धरना-प्रदर्शन, बैरिकेडिंग हटाने पर पुलिस से हुई नोकझोंक, किसान नेता बोले-मांगे पूरी होने तक करेंगे प्रदर्शन

बिजनौर में किसानों का धरना-प्रदर्शन, बैरिकेडिंग हटाने पर पुलिस से हुई नोकझोंक, किसान नेता बोले-मांगे पूरी होने तक करेंगे प्रदर्शन

बिजनौर, अमृत विचार। किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। साथ ही उन्हें रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को किसानों ने तोड़ दिया। हालांकि अधिकारियों के समझाने पर …

बिजनौर, अमृत विचार। किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। साथ ही उन्हें रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को किसानों ने तोड़ दिया। हालांकि अधिकारियों के समझाने पर किसान शांत हो गए।

मंगलवार को भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान ग्राम रसीदपुर गढ़ी में इकट्ठा हुए। यहां से सैंकड़ों की संख्या में भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता और किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों से कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला प्रशासन के निर्देश पर किसानों के प्रदर्शन से निपटने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी। लेकिन किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और पुलिसकर्मियों से उलझते हुए कलक्ट्रेट पहुंच कर धरना दिया। किसानों ने थाना नूरपुर क्षेत्र में नई चीनी मिल लगवाने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने, नलकूपों से मीटर हटवाने, किसानों को समय पर गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने, नजीबाबाद चीनी मिल का विस्तारीकरण कराने समेत अन्य मांगें उठाईं।

किसान नेता दिगंबर सिंह ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं किया तो किसान डीएम आवास पर धरना- प्रदर्शन करेंगे। भाकियू (अराजनैतिक) के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, लेकिन अब सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है। इस दौरान किसान साथ में अपने नलकूपों से मीटर भी उखाड़कर लाए, जिन्हें उन्होंने एसई विद्युत बिजनौर कार्यालय में भरने की घोषणा की। किसान नेता दिगंबर सिंह ने बिना मीटर के नलकूप के बिजली बिल देने का आह्वान किया। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही, दीपक तोमर, यतेंद्र सिंह, राकेश प्रधान, बलराम सिंह, आस मोहम्मद, नहटौर ब्लॉक अध्यक्ष तेजवीर चौधरी, अर्पित चौधरी, आशू चौधरी, ओमवीर सिंह, मोहम्मद शारुख, नदीम, अंकित नरवार, मुकुल आदि किसान शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : पैथोलॉजी लैब और ब्लड बैंक पर महिलाओं ने किया हंगामा, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप