बिग बॉस 15: शो में हुई तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री…
मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ नया हो रहा है जो व्यूवर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में अब तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने …
मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ नया हो रहा है जो व्यूवर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में अब तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। शो में कम्पटीशन लेवल को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ये कदम उठा रहे हैं। मेकर्स का कहना है कि शो की ट्रॉफी जीतना इतना भी आसान नहीं होगा।
बता दें, कम्पटीशन को टफ करने के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले को चैलेंजर्स के रूप में पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी को बिग बॉस के 13वें सीजन में भी देखा जा चुका है। शो में वापस आने के लिए देवो काफी उत्साहित हैं।
शो में वापस आने पर एक्ट्रेस ने कहा कि इस बार वह इसे जीतने में वो कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यही नहीं देवोलीना ने यह भी बताया है कि प्रतिक सहजपाल (Pratik Sehajpal) इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके अंदर विनर बनने की क्वालिटी है। उन्होंने कहा कि प्रतीक सहजपाल अच्छा खेल रहे हैं और उनके पास शो जीतने का मौका है। मुझे उनका खेल पसंद है। अब जब मैं शो में एंट्री कर रही हूं तो मैं अपनी पसंदीदा बन जाउ हो सकता है।’
पढ़ें-Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी ने की Vishal Kotian की खिंचाई, कही ये बात…
इसी बीच देवोलीना ने विशाल कोटियान को शो में “सबसे अयोग्य प्रतियोगी” कहा। इतना ही नहीं देवोलीना ने तेजस्वी प्रकाश को कंट्रोलिंग, अजीब तरह की है और थोड़ी स्वामित्व वाली बताया। उन्होंने कहा कि वो फेक नहीं हैं, वो शायद ऐसी ही हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि उन्हें नेहा भसीन और प्राइक सहजपाल की लड़ाई काफी जबरदस्त लगती है।
नई वाइल्ड कार्ड एंट्री से फैंस की उम्मीदें काफी हाई हो गई है। अब देखने वाली बात होगी कि इनके आने से बिग बॉस में कितना बदलाव आता है।