कंपनियों के छलावे से रहें सावधान, हो सकते हैं ठगी के शिकार, माइक्रो फाइनेंस बना साइबर ठगों का नया ब्रह्मास्त्र

कंपनियों के छलावे से रहें सावधान, हो सकते हैं ठगी के शिकार, माइक्रो फाइनेंस बना साइबर ठगों का नया ब्रह्मास्त्र

लखनऊ। अगर आपको पैसों की जरूरत है और लोन लेने पर विचार कर रहे हैं तो सतर्क रहिएगा। माइक्रो फाइनेंस कंपनी का चुनाव काफी सोच-समझकर कीजिएगा। माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के छलावे में न आएं। कहीं ऐसा न हो कि लोन लेने के चक्कर में साइबर ठगों के जाल में फंस जाएं और अपनी जेब कट …

लखनऊ। अगर आपको पैसों की जरूरत है और लोन लेने पर विचार कर रहे हैं तो सतर्क रहिएगा। माइक्रो फाइनेंस कंपनी का चुनाव काफी सोच-समझकर कीजिएगा। माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के छलावे में न आएं। कहीं ऐसा न हो कि लोन लेने के चक्कर में साइबर ठगों के जाल में फंस जाएं और अपनी जेब कट जाए।

माइक्रो फाइनेंस बना साइबर ठगों का नया ब्रह्मास्त्र

साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदन बढ़ते जा रहे हैं। जब तक पुलिस ठगों के एक तरीके का पता लगाती है, तब तक ठग नया तरीका इजाद कर लेते हैं। इन दिनों माइक्रो फाइनेंस साइबर ठगों का नया ब्रह्मास्त्र बन गया है। फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी बनाकर न्यूनतम इंट्रेस्ट रेट पर पांच हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का इंस्टेंट (त्वरित) लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है। ऐसे कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं।

एप डाउनलोड कर न दें अलाउ कमांड

साइबर विशेषज्ञ रंजीत कुमार ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर त्वरित लोन के फ्लैश विज्ञापन डालकर ठग लोगों को फंसा रहे हैं। फ्लैश विज्ञापन पर क्लिक करते ही एप एप्लीकेशन डाउनलोड करने की विंडो आती है। एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपके मोबाइल से कंफिगर होने के लिए कई बार अलाउ कमांड मांगी जाती है। अगर आपने यह कमांड स्वीकार कर अलाउ कर दिया तो ठगों को आपके मोबाइल की निजी जानकारियों को एक्सेस करने का अधिकार मिल जाता है और वे आसानी से आपकी बैंक डिटेल पता लगाकर अकाउंट से पैसे साफ कर देते हैं। दरअसल यह अप्लीकेशंस ‘’एनीडेस्क अप्लीकेशन’’ की तरह ही काम करती है।

इन दिनों साइबर ठगी का नया ट्रेंड है फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनियां। न्यूनतम इंटरेस्ट रेट पर पांच हजार से 50 हजार रुपये तक का इंस्टेंट लोन देकर लोगों को फंसाया जाता है। एप डाउनलोड कर अलाउ कमांड स्वीकार करने के बाद ठगों को आपके मोबाइल का एक्सेस मिल जाता है और वे आपके अकाउंट से पैसे साफ कर देते हैं। हाल में ऐसे कई मामले प्रकाश में आए हैं…रंजीत कुमार, प्रभारी निरीक्षक, साइबर सेल।

इन बातों का रखें विशेष ख्याल :-

  1. -सिर्फ अधिकृत बैंक या माइक्रो फाइनेंस कंपनी से ही लोन लें।
  2. -अगर बिना केवाईसी या कागजी प्रक्रिया के कोई भी फर्म न्यूनतम इंटरेस्ट रेट पर त्वरित लोन देने की बात कहती है तो लोन प्रक्रिया न करें।
  3. -मोबाइल पर किसी भी प्रकार की अप्लीकेशन डाउनलोड होने पर एक्सेसिंग के लिए अलाउ कमांड न दें।
  4. -अगर लोन स्वीकार करने के लिए किसी प्रकार का ओटीपी मोबाइल पर आता है तो इसे शेयर न करें।
  5. -इंस्टेंट लोन के लिए मोबाइल पर कोई विज्ञापन या लिंक आता है तो इस पर क्लिक न करें।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे समाज कल्याण विभाग कर्मी, कारें हुईं बुरी तरह क्षतिग्रस्त