बरेली: नेशनल दिव्यांग क्रिकेट की यूपी टीम में योगेश का चयन
बरेली, अमृत विचार। 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक लखनऊ में होने वाले सरदार पटेल नेशनल दिव्यांग टी-20 विश्व कप में बरेली के योगेश उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा रहेंगे। पुराना शहर निवासी योगेश कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार ने बीएससी की पढ़ाई जारी है। तीन साल पहले एक हादसे में उन्होंने अपना बाया पैर …
बरेली, अमृत विचार। 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक लखनऊ में होने वाले सरदार पटेल नेशनल दिव्यांग टी-20 विश्व कप में बरेली के योगेश उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा रहेंगे। पुराना शहर निवासी योगेश कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार ने बीएससी की पढ़ाई जारी है। तीन साल पहले एक हादसे में उन्होंने अपना बाया पैर गवां दिया। जिसके बाद वे डिफरेंटली एबल्ड कैटेगरी में क्रिकेट खेलने लगे। टीमों को चार भागों में बांटा गया है। प्रतियोगिता से पहले इकाना स्टेडियम लखनऊ में प्रदर्शनी मैच होगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी की जमानत अर्जी मंजूर