बरेली: निजी व सरकारी स्कूलों के सहयोग से बच्चों का होगा समग्र विकास

बरेली: निजी व सरकारी स्कूलों के सहयोग से बच्चों का होगा समग्र विकास

बरेली, अमृत विचार। स्कूल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए शासन की ओर से योजना तैयार कर ली गई है। इसके अंतर्गत स्कूल के आसपास मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों से सामंजस्य स्थापित कर छात्रों को विभिन्न शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही दोनों स्कूलों के आपसी तालमेल से बच्चों को नई …

बरेली, अमृत विचार। स्कूल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए शासन की ओर से योजना तैयार कर ली गई है। इसके अंतर्गत स्कूल के आसपास मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों से सामंजस्य स्थापित कर छात्रों को विभिन्न शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही दोनों स्कूलों के आपसी तालमेल से बच्चों को नई -नई गतिविधियां सिखाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में पांचवे स्थान पर आया बरेली, स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में हुआ सुधार

इस योजना के अंतर्गत पांच से आठ किमी के दायरे में आने वाले वाले सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के चयन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। दोनों संस्थान एक दूसरे के पुस्तकालय, खेल मैदान, स्मार्ट कक्षाएं, विज्ञान लैब आदि संसाधनों के सहयोग से बच्चों का समग्र विकास पर आधारित गतिविधियां कराएंगे।

इसके तहत निर्धारित दायरे में बेहतर संसाधन व अच्छी शैक्षिक स्थिति वाले निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय या उच्च शिक्षण संस्थान का चयन करेंगे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को इनसे जोड़ा जाएगा। डीआईओएस से माध्यमिक स्कूलों से सहयोग कराने को कहा गया है। विद्यालयों को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कराने और संसाधनों के प्रयोग व अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन व निगरानी के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है।

इसमें उपाध्यक्ष सीडीओ व सदस्य सचिव बीएसए होंगे। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि दोनों विद्यालयों के छात्र व शिक्षक महीने में एक बार खेल, विज्ञान शिक्षण और कंप्यूटर सीखने सहित विभिन्न गतिविधियों में शामिल होंगे। शैक्षिक आदान प्रदान की जानकारी अभिभावकों को भी दी जाएगी। भ्रमण पर जाने वाले बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: डीएम ने की क्रय केंद्र पर उपकरणों और कांटे की जांच 

ताजा समाचार