बरेली: अगस्त में परिषदीय स्कूलों में लगेंगे दो दिवसीय स्काउट शिविर

बरेली: अगस्त में परिषदीय स्कूलों में लगेंगे दो दिवसीय स्काउट शिविर

अमृत विचार, बरेली। बेसिक शिक्षा के अंतर्गत 55 फीसद शिक्षकों को अनिवार्य स्काउटिंग व गाइडिंग कार्यक्रम के तहत स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में भारत स्काउट व गाडल के प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जारी निर्देश के अनुसार बरेली मंडल में 6 …

अमृत विचार, बरेली। बेसिक शिक्षा के अंतर्गत 55 फीसद शिक्षकों को अनिवार्य स्काउटिंग व गाइडिंग कार्यक्रम के तहत स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में भारत स्काउट व गाडल के प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जारी निर्देश के अनुसार बरेली मंडल में 6 से 12 अगस्त के बीच दूसरे चक्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक 2018 – 19 में प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत उच्च प्राथमिक स्कूलों में 2434 स्काउट, गाइड दलों का गठन व प्राथमिक स्कूलों में 2924 कब, पैक, बुलबुल और फ्लाक के गठन व उनके प्रभार स्काउटर के प्रशिक्षण के लिए धनराशि आवंटन प्रादेशिक मुख्यालय को किया गया था।

जबकि उन शिविरों में आवंटित संख्या के सापेक्ष लगभग 45 फीसद अध्यापक ही प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए थे। बाकी आवंटित अध्यापकों को अगस्त में होन वाले शिविर में प्रशिक्षित किया जाएगा। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि इस संंबंध में सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर दिया गया है। साथ ही संबंधित सभी अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: एक हफ्ते में बच्चों को मिल जाएगी खाद्यान्न धनराशि