बरेली: एक हफ्ते में बच्चों को मिल जाएगी खाद्यान्न धनराशि

बरेली: एक हफ्ते में बच्चों को मिल जाएगी खाद्यान्न धनराशि

अमृत विचार, बरेली। बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए खाद्यान्न धनराशि देने की योजना तैयार की है। इस बार पड़ने वाली गर्मी की छुट्टियों से पूर्व बच्चों को खाद्यान्न की निर्धारित धनराशि एक हफ्ते के भीतर मुहैया करा दी जाएगी। मध्यान्ह भाेजन प्राधिकरण की ओर से इस संबंध बीएसए को …

अमृत विचार, बरेली। बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए खाद्यान्न धनराशि देने की योजना तैयार की है। इस बार पड़ने वाली गर्मी की छुट्टियों से पूर्व बच्चों को खाद्यान्न की निर्धारित धनराशि एक हफ्ते के भीतर मुहैया करा दी जाएगी। मध्यान्ह भाेजन प्राधिकरण की ओर से इस संबंध बीएसए को निर्देश जारी कर खाद्य सुरक्षा का विवरण तैयार कराने के लिए कहा गया है।

विभागीय जानकारी के मुताबिक 21 मई से 15 जून तक परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। खाद्यान्न वितरण के लिए शासन की ओर से धनराशि जारी करा दी गई है। जनपद में अभी तक लगभग 3 लाख 32 हजार बच्चों के परिषदीय स्कूलों में नामांकन हुए हैं। बल्कि अभी भी नामांकन कार्य कई स्कूलों में चल रहे हैं।

प्राधिकरण की ओर से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को स्कूलों में निरीक्षण के समय छात्रों को वितरित होने वाले खाद्यान्न धनराशि की समीक्षा और उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित करने के लिए कहा गया है। जो समीक्षा का विवरण तैयार कर शासन को भेजेंगे । बहरहाल एक हफ्ते के भीतर छात्रों को खाद्यान्न धनराशि वितरित करने के लिए शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कारण यह है कि जो बच्चे स्कूल नही पहुंच पा रहे उन्हें घर से बुलाकर लाना शिक्षकों के लिए चुनौती साबित हो रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन वर्ष पूरा कर चुके कर्मियों का होगा पटल परिवर्तन

ताजा समाचार

हल्द्वानी: जनता बेवकूफ नहीं है...जो उसे भाजपा के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा मालूम नहीं- कांग्रेस
UP: ATS ने Kanpur Central से चार रोहिंग्या को किया गिरफ्तार…असम से ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ये दस्तावेज हुए बरामद
Unnao: आवास विकास ओवरब्रिज न बनने से लगा रहता जाम… दिल्ली सहित अन्य राज्यों के वाहन करते पश्चिमी बंगाल तक आवागमन
प्रयागराज: जिले में निराश्रित गोवंश को संरक्षण प्रदान का योगी सरकार का सौ फीसदी लक्ष्य हुआ पूरा, जनता को मिली इस समस्या से निजात!
Farrukhabad: नवनिर्मित भवत की छत से गिरकर युवक की मौत…दोस्तों ने गाड़ दिया शव, चार हिरासत में
Video गोंडा: आग लगने से ट्रैक्टर जलकर राख, युवक झुलसा