बरेली: एडीएम से मिले व्यापारी, पुल बनाने का किया विरोध, कही ये बात…

बरेली: एडीएम से मिले व्यापारी, पुल बनाने का किया विरोध, कही ये बात…

बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर-चौपुला रोड पर पुल बनेगा तो कई पुराने कारोबार करने वालों का व्यापार खत्म हो जाएगा। बरेली की पहचान झुमका बाजार का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। कारोबार नहीं रहेगा और परिवार पर संकट आएगा। बच्चों का नाम स्कूल से कटेगा। बहन -बेटियों के विवाह पर असर पड़ेगा। घर का मुखिया परिवार को बिखरते नहीं …

बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर-चौपुला रोड पर पुल बनेगा तो कई पुराने कारोबार करने वालों का व्यापार खत्म हो जाएगा। बरेली की पहचान झुमका बाजार का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। कारोबार नहीं रहेगा और परिवार पर संकट आएगा। बच्चों का नाम स्कूल से कटेगा। बहन -बेटियों के विवाह पर असर पड़ेगा। घर का मुखिया परिवार को बिखरते नहीं देख पाएगा और हो सकता है मौत को गले लगा लें। झुमका बाजार व्यापार मंडल और भारतीय व्यापारी हित फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम सिटी आरडी पांडेय से मिलकर यह बातें कहीं और पुल बनाने का विरोध किया।

व्यापारियों ने कहा कि पुल बनने से जिले की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। कई व्यापारियों ने बैंकों से लोन लेकर व्यापार में पैसा लगाया है। मकान बनवाया है। जब कारोबार नहीं रहेगा तो कैसे किश्तें भरी जाएंगी। कर्ज बढ़ेगा। इससे मानसिक तनाव पैदा होगा। व्यापारियों ने कहा कि कुतुबखाने पर पुल की जरूरत नहीं है। शहामतगंज पुल से चार पहिया वाहन निकलते हैं।

इसके अलावा शहर में तीन पुल और भी हैं। यह भी एक से डेढ़ किमी के दायरे में बने हैं। ऐसे में अब पुल पर पैसा बर्बाद न करके यहां एम्स हास्पिटल की स्थापना की जाए जिससे गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके। उन्हें दिल्ली लखनऊ लेकर न भागना पड़े। पुल बनने से व्यापारियों और उनके कारोबार का विनाश होगा। ज्ञापन देने वालों में नदीम शमसी, अमित खनेजा,शंटी अरोरा,दलजीत सिंह, विजय कोहली, रमन छावड़ा, कुलवंत सिंह, हिमांशु गुप्ता,दीपक अग्रवाल आदि रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित, जिले में इस समय 25 एक्टिव केस