बरेली: डॉक्टर के जीवन में आएंगी कई चुनौतियां, सदैव तत्पर रहें

बरेली: डॉक्टर के जीवन में आएंगी कई चुनौतियां, सदैव तत्पर रहें

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का बुधवार सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 2021 बैच के नवागत पीजी छात्र-छात्राओं को विभिन्न तरह के लेक्चर के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट जैसी आपातकाल सेवाओं हेतु अवगत कराया। जिसमें सर्वप्रथम …

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का बुधवार सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 2021 बैच के नवागत पीजी छात्र-छात्राओं को विभिन्न तरह के लेक्चर के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट जैसी आपातकाल सेवाओं हेतु अवगत कराया।

जिसमें सर्वप्रथम एनेस्थेसलोजी विभाग के डाॅ. आकाश गुप्ता ने डमी मरीज को सीपीआर देने की प्रक्रिया को प्रयोगात्मक रूप से समझाया। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. शरद सेठ, जूनियर रेजीडेंट डाॅ. अमन सिद्दीकी, डा. स्रजन श्रीवास्तव, डा. शौर्य भूटानी आदि ने आपातकाल स्थिति में आए एक्सीडेंटल ट्रामा मरीज के उपचार के लिए सम्पूर्ण विधि को चरणवद्ध रूप से समझाया।

इसके बाद रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के प्रधानाचार्य डाॅ. दिग्विजय सिंह ने अभिविन्यास कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से उनके द्वारा अटेंड किए गए प्रत्येक लेक्चर से प्रश्न पूछकर उन्हें मूल्यांकित कर बताया कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में हमें आने वाले समय में काफी नई चुनौतियां मिलेंगी, जिसके लिए हमें सदैव तैयार रहना होगा।

अंत में कार्यक्रम में प्रतिभागी डाक्टरों व नवागत पीजी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य डाॅ. दिग्विजय सिंह, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डा. एचके प्रेमी तथा निदेशक (स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम) द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस मौके पर डा. रश्मि कत्याल, डा. वेद प्रकाश, डा. राकेश गुप्ता, डा. शलिनी चंद्रा, डा. विभूति गोयल, डा. दिव्या बाजपेई, डा. नितेश मोहन, डा. पीसी श्रीवास्तव, डा. शिखा सक्सेना, डा. अग्निवेश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

 हरदोई: आग ने मचाया कोहराम, रौरा और बम्टापुर में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख