बरेली: नारकोटिक्स विभाग पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से की शिकायत

बरेली: नारकोटिक्स विभाग पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से की शिकायत

बरेली, अमृत विचार। जिला बदायूं के कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग में रहने वाले अजय पाल ने नारकोटिक्स ब्यूरो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि बीती 18 अगस्त को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से अधीक्षक, निवारक एवं असूचना प्रकोष्ट जिला बरेली के नाम से एक नोटिस प्राप्त हुआ जिसमें उसको 24 अक्टूबर …

बरेली, अमृत विचार। जिला बदायूं के कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग में रहने वाले अजय पाल ने नारकोटिक्स ब्यूरो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि बीती 18 अगस्त को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से अधीक्षक, निवारक एवं असूचना प्रकोष्ट जिला बरेली के नाम से एक नोटिस प्राप्त हुआ जिसमें उसको 24 अक्टूबर को कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया था। नोटिस मिलने पर उसने नोटिस अपने ही गांव के युवक को दिखाया। उस युवक ने कहा कि उक्त कार्यालय में मेरे साले कार्यरत हैं। कल तुम मेरे साथ बरेली चलना में तुम्हारा मामला निपटा दूंगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: यूपी के वन राज्यमंत्री के भतीजे पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने का आरोप

19 अगस्त को वह गांव के युवक और अपने दोस्त सर्वेश और अमन के साथ बरेली में जीएसटी कार्यालय, भवन जिला बरेली में आये जहां उसका मोबाइल जमा करा लिया गया। उसको भवन की दूसरी मंजिल पर ले जाया गया। जहां पर गांव के युवक को छोड़ उस के दोस्तों के मोबाइल जमा करा लिये गये। उसके बाद पीड़ित को अलग ले जाकर उसको बुरी तरह पीटा। नारकोटिक्स विभाग और दूसरे व्यक्ति ने खुद को एसटीएफ विभाग का बताया। आरोप है उसे बुरी तरह पीटने के बाद उसको धमकाया कि उसे अफीम चरस लगाकर जेल भेज देंगे।

वहीं मामले को रफा दफा करने के लिए उससे 10 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद गांव से उसके साथ आये युवक ने पांच लाख रूपये में फैसला किया। जिसमें से पीड़ित ने उस समय 20 हजार रुपये दे दिये और बाकी दो लाख 40 हजार रुपये घर से मंगवाकर गांव के युवक को दे दिये। रुपए लेने के कुछ घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया। इस तरह गांव के युवक ने अन्य लोगों को भी ठगने का काम किया है। पीड़ित ने आज एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पीरबहोड़ा में गुणवत्ता के विपरीत मिली सड़क, फर्म का भुगतान रोकने के निर्देश

 

ताजा समाचार

Manmohan Singh Death: जब 2018 में पंजाब विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग आने के बाद यादों में खो गए थे मनमोहन 
Kanpur Nagar Nigam Sadan 2024: नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई का लिया फैसला...अब चलेगा अभियान
Nagar Nigam Sadan 2024: कानपुर में मलिन बस्तियों के घरों से मुफ्त उठाया जाएगा कूड़ा, महापौर बोली- हर वार्ड में एक घंटे बैठूंगी
डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता : अवमानना ​​याचिका पर पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस 
एयर इंडिया 2025 में प्रमुख पहलों पर प्रगति देखेगी, लाभ की दिशा में कर रही है काम: सीईओ विल्सन
भारत के आर्थिक सुधारों में मनमोहन सिंह ने छोड़ी अमिट छाप: RBI गवर्नर