बरेली: मानसून की आहट, नहीं भर सके सड़कों के गड्ढे

बरेली: मानसून की आहट, नहीं भर सके सड़कों के गड्ढे

बरेली, अमृत विचार। पीडब्लूडी विभाग की ओर से बनाई गई सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। इसके लिए शासन से करीब 20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत भी कर दिया गया है। बारिश आने से पहले अगर सड़के गड्ढामुक्त नहीं हुई तो समस्या …

बरेली, अमृत विचार। पीडब्लूडी विभाग की ओर से बनाई गई सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। इसके लिए शासन से करीब 20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत भी कर दिया गया है। बारिश आने से पहले अगर सड़के गड्ढामुक्त नहीं हुई तो समस्या और विकराल हो जाएगी। आए दिन हादसे होने की आशंका बनी रहेगी।

शहर के अलखनाथ मंदिर से कुदेशिया पुल की हालत बद से बदत्तर है। इसके अलावा पीलीभीत, बदायूं मार्ग में भी जगह-जगह गड्ढे हैं। यहां पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। जरा सी नजर चूकने पर हादसा हो जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार सड़के गड्ढामुक्त कराए जाने की मांग की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

अब मानसून आने को है, ऐसे में सड़कों के गड्ढे न भरना, परेशानी का सबब बनेंगे। गांधी उद्यान जाने वाले मार्ग पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नाला बनाया जा रहा है। नाला निर्माण होने से आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस मार्ग पर हर 500 मीटर दूरी पर गड्ढा मिल जाएगा। वहीं, किला पुल की हाल बेहाल है, यहां से गुजरना, मानो हादसे को दावत देना है। ये पुल वर्षों पुराना है, कई बार कार्य योजना बनाई गई लेकिन, स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस पुल पर जगह-जगह रेलिंग भी टूटी हुई हैं।

सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जा रहा है। मैं अभी मुरादाबाद एक जांच के मामले में आया हूं। वापस आने के बाद समीक्षा करेंगे। जल्द ही सभी सड़के गड्ढामुक्त कराई जाएगी।- नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें- बरेली: ई-रिक्शा चलाने लगे थे जरी कारीगर इमरान, ओएसओपी से मिली मदद