बरेली: सिंचाई विभाग कॉलोनी में घुसे बदमाशों ने लिपिक के परिवार पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

बरेली: सिंचाई विभाग कॉलोनी में घुसे बदमाशों ने लिपिक के परिवार पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

बरेली,अमृत विचार। जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले बदमाशों ने अब्दुलापुर माफी में अधिवक्ता के घर डकैती की घटना को अंजाम दे दिया। अभी उस घटना का खुलासा हो नहीं पाया कि कैंट के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने घुसपैठ की। सिंचाई विभाग के …

बरेली,अमृत विचार। जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले बदमाशों ने अब्दुलापुर माफी में अधिवक्ता के घर डकैती की घटना को अंजाम दे दिया। अभी उस घटना का खुलासा हो नहीं पाया कि कैंट के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने घुसपैठ की।

सिंचाई विभाग के कॉलोनी में घुसे बदमाशों ने लिपिक के परिवार पर हमला कर दिया। बदमाशों के हमले में चार लोग घायल हो गए। चीख पुकार पर कॉलोनी में अन्य लोगों को आता देख बदमाश भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद से ही कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ  है।

कैंट थाना क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित सिंचाई विभाग के कॉलोनी में लिपिक गीता अपने परिवार के साथ रहती हैं। देर रात करीब आधा दर्जन बदमाश चोरी की नीयत से उनके घर में घुस गए। आहट होने पर गीता के पति ललित सक्सेना की आंख खुल गई। बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

चीख-पुकार की आवाज पर गीता और उनके परिवार के अन्य लोग जाग गए। इस दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों पर भी हमला कर घायल कर दिया। घर में चीख-पुकार होने पर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना को लेकर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: मामूली कहासुनी में दबंगों ने टेंपो चालक को पीटा, अस्पताल में भर्ती

ताजा समाचार

इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह