बरेली: गांव के ही व्यक्ति ने पांचवीं बार की घर में चोरी

बरेली: गांव के ही व्यक्ति ने पांचवीं बार की घर में चोरी

बरेली, अमृत विचार। निजी कार्य से दिल्ली गए युवक के घर में नकब लगाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने चोरी कर ली। वापस आने पर पीड़ित ने शाही पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहीं, आरोपी पहले भी कई बार घर में चोरी कर चुका है। पीड़ित ने मामले की शिकायत आला …

बरेली, अमृत विचार। निजी कार्य से दिल्ली गए युवक के घर में नकब लगाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने चोरी कर ली। वापस आने पर पीड़ित ने शाही पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहीं, आरोपी पहले भी कई बार घर में चोरी कर चुका है। पीड़ित ने मामले की शिकायत आला अफसरों से की है।
शाही थाना क्षेत्र के गांव बुझिया जागीर के रामदयाल ने बताया कि 11 जनवरी 2022 को वह परिवार के साथ दिल्ली गए थे। 12 जनवरी को लौटे तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। 25 हजार रुपये, गैस सिलेंडर, बर्तन आदि सामान गायब था। रामदयाल ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की, मगर कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके घर में चार बार चोरी कर चुका है। आरोप है कि शिकायत पर आरोपी ने पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दी है।

यह भी देखे-