बरेली: दावेदारी वाले नेताओं की उछलकूद ने भाजपा में बढ़ायी गुटबाजी

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 में दावेदारी करने वाले नेताओं की उछलकूद से भाजपा के अंदर अभी से गुटबाजी नजर आने लगी है। कुछ विधानसभा सीटों पर दावेदारों ने बड़े नेताओं की मुश्किलें अभी से बढ़ा दी हैं। किन-किन दावेदार नेताओं को भाजपा हाईकमान तबज्जो देगा, यह तो चुनाव के दौरान ही मालूम होगा …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 में दावेदारी करने वाले नेताओं की उछलकूद से भाजपा के अंदर अभी से गुटबाजी नजर आने लगी है। कुछ विधानसभा सीटों पर दावेदारों ने बड़े नेताओं की मुश्किलें अभी से बढ़ा दी हैं। किन-किन दावेदार नेताओं को भाजपा हाईकमान तबज्जो देगा, यह तो चुनाव के दौरान ही मालूम होगा लेकिन दावेदारों की संख्या से बिथरी चैनपुर, नवाबगंज, कैंट विधानसभा सीटें हॉट जरूर बनती जा रही हैं।

पांच सीटों पर अभी तक के दावेदारों की स्थिति पर बात करें तो जनपद की नौ विधानसभा सीटों में सर्वाधिक दावेदार बिथरी चैनपुर सीट पर दिख रहे हैं। वर्तमान में इस सीट से राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल विधायक हैं और उन्होंने अपनी विधानसभा में जनपद में सर्वाधिक कार्य भी कराए हैं। इस सीट पर भाजपा के कई नेताओं की नजरें गड़ी हुई हैं।

सूत्रों के अनुसार बात करें तो शहर और कैंट विधानसभा को लेकर भी कई दावेदार सामने आए हैं लेकिन इन सीटों पर सिटिंग विधायकों की पकड़ सबसे मजबूत बनी हुई है। इसलिए मौजूदा विधायकों ने कुछ माह से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता भी बढ़ायी है।

बिथरी चैनपुर सीट
इस सीट पर अभी तक शिवेंद्र नाथ चौबे, डा. राघवेंद्र शर्मा, पियूष वर्मा, रिंकू राठौर, अरविंद गौतम, नेम चंद्र मौर्य और अलका सिंह के नाम चर्चा में बने हुए हैं। कई दावेदारों ने प्रचार शुरू कर दिया है। दीपावली-भैयादूज की शुभकामनाओं के बहाने अपनी दावेदारी भी होर्डिंग्स के जरिए करते दिख रहे हैं।

नवाबगंज सीट
यह सीट भी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। विधायक केसर सिंह गंगवार के निधन के बाद से इस सीट पर कई नेताओं ने अपनी दावेदारी करनी शुरू कर दी है। दावेदारों में दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार भी शामिल हैं। डा. एमपी आर्य, भुजेंद्र गंगवार और रमेश गंगवार की भी दावेदारी सामने आयी है। इस सीट पर प्रत्याशी चयन करना भाजपा हाईकमान के लिए आसान नहीं है। अंदरखाने हो रही गुटबाजी की जो स्थिति दिख रही है, वह चुनाव के नजदीक और मुश्किलें खड़ी करेगी।

कैंट सीट
इस सीट से भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल विधायक हैं। वह राज्य सरकार में वित्तमंत्री भी रहे हैं। इनके अलावा संजीव अग्रवाल और हर्षबर्धन आर्य की दावेदारी सामने आ रही है। दोनों नेताओं के पास भाजपा संगठन में पद है। कई अन्य के नाम भी इस सीट पर सामने आ रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने नाम उजागर नहीं किए हैं।

शहर विधानसभा
इस सीट पर डा. अरुण कुमार सिटिंग विधायक हैं। उनके टिकट को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम बातें चल रही हैं लेकिन उनकी सक्रियता सोशल मीडिया की बातें झुठला रही हैं। इनके अलावा राहुल जौहरी और प्रदीप सक्सेना की दावेदारी भी बतायी जा रही है। हालांकि दावेदारी खुलकर सामने नहीं आयी है।

फरीदपुर सीट
इस सीट से मौजूदा विधायक प्रो. श्यामबिहारी हैं। इसके अलावा जवाहर लाल, ब्रिजेश चौधरी और उमेश कठेरिया की दावेदारी करना भी चर्चा बना हुआ है। दावेदारों ने अंदरखाने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गोटियां भी फिट करनी अभी से शुरू कर दिया है।

ताजा समाचार

संतकबीरनगर में बोले ब्रजेश पाठक- कांग्रेस व सपा ने दिया भ्रष्टाचार को बढ़ावा
Banda: डोली की जगह अब उठेगी अर्थी! बेटे ने कार से पिता को कुचला फिर दस मीटर तक घसीटा, मौत
बरेली: पांच साल से बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे सुपर सिटी के लोग, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
इलाहाबाद हाईकोर्ट: पेंशन राशि की गणना का आधार दैनिक वेतनभोगी के रूप में दी गई सेवाएं नहीं
लखनऊ: एक दिन में 127.51 लाख की शराब, ड्रग और नकदी बरामद, मिर्जापुर में पकड़ी गई 38 लाख रुपए की ड्रग
मुरादाबाद: कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओ में बांट देगी गरीबों की संपत्ति- CM योगी