बरेली: प्यार के दुश्मन बने परिवार वाले, छत पर जान देने पहुंचे प्रेमी युगल, आजम सिर्फ मेरा है, कहकर छत से कूदी प्रेमिका
बरेली, अमृत विचार। घर वालों से नाराज प्रेमी युगल देर रात दो मंजिला छत पर कूदने के लिए चढ़ गए। युवती के घर वालों ने प्रेमी युवक को दौडक़र पकड़ लिया। जबकि प्रेमिका ने यह कहते हुए छलांग लगा दी कि आजम सिर्फ मेरे है। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराने …
बरेली, अमृत विचार। घर वालों से नाराज प्रेमी युगल देर रात दो मंजिला छत पर कूदने के लिए चढ़ गए। युवती के घर वालों ने प्रेमी युवक को दौडक़र पकड़ लिया। जबकि प्रेमिका ने यह कहते हुए छलांग लगा दी कि आजम सिर्फ मेरे है। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों ने प्रेमी को बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया है।
बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का पिछले पांच सालों से पड़ोस के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शुरुआत से ही दोनों के रिश्ते को लेकर परिवार के लोग सहमत नहीं थे। दोनों का प्यार लगातार परवान चढ़ता गया। इसके बाद दोनों का लगातार कई विवादों के बीच रिश्ता तय हो गया। लेकिन विवादों की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया।
इस दौरान मुकदमा भी हुआ है। जिसमें आसपास के लोगों ने समझौता करा दिया। लेकिन प्रेमी युगल के संबंध खत्म नहीं हुए। दोनों के बीच बातचीत जारी रही। देर रात करीब २:३० बजे प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा। जहां दोनों ने काफी देर तक बाते की। जिसके बाद दोनों ने छत से कूदकर सुसाइड करने की ठानी।
इसकी भनक लगते ही घर वालों को आता देखकर युवती छत से यह कहते हुए कूद गई कि आजम सिर्फ मेरे हैं। जबकि युवती के प्रेमी को लडक़ी के घर वालों ने दबोच लिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि प्रेमी युवक को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कमर में हुआ फैक्चर
युवती के छत से कूदने की वजह से काफी चोट आई है। डॉक्टरों ने बताया कि है कि युवती की कमर में फैक्चर हुआ है। उसको ठीक होने में काफी लंबा समय लगेगा। ठीक होने केबाद भी युवती पूरी तहर से चल फिर नहीं पाएगी। उसको चलने फिरने में हमेशा दिक्कत रहेगी।
घर वालों से इतना परेशान कि मौत अच्छी लगी
प्रेमी युगल को उनके घर वालों ने इतना ज्यादा परेशान किया, कि दोनों ने मौत को गले लगाना जिंदगी से ज्यादा बेहतर समझा। कई बार घर वालों के आगे मिन्नतों केबाद भी उनका दिल नहीं पसीजा। रात काफी देर अकेले में वक्त बिताने के बाद दोनों को कोई रास्ता नजर नहीं आया।
सजना के लिए लगाई थी दोनों हाथ में मेहंदी
प्रेमी युगल का पहले से ही मिलना तय था। जिसके लिए प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए सिंगार भी किया था। प्रेमिका ने दोनों हाथों में महंदी भी लगाई थी। दोनों ने पहले ही तय कर लिया था। कि उन्हे हर हाल में सुसाइड करना है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: स्मार्टफोन नहीं मिले तो छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर किया हंगामा, लगाए गंभीर आरोप