बरेली: शहर से लेकर गांव तक बंदरों का आतंक, खेत पर काम कर रहे किसान पर किया हमला, नाक, कान चबाया

बरेली,अमृत विचार। बरेली में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। कुछ दिन पहले बंदरों के एक झुंड ने पिता की गोद से छीनकर चार माह के मासूम को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। अब बंदरों ने क्षेत्र के 1 दर्जन लोगों को काटा खाया है। मामला फतेगंज …
बरेली,अमृत विचार। बरेली में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। कुछ दिन पहले बंदरों के एक झुंड ने पिता की गोद से छीनकर चार माह के मासूम को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। अब बंदरों ने क्षेत्र के 1 दर्जन लोगों को काटा खाया है। मामला फतेगंज पश्चिमी का है। जहां खेत पर काम कर रहे प्रेम पाल पर बंदरों ने हमला कर नाक कान और गला चबा लिया। तो वही करीब 1 दर्जन लोगों घायल कर दिया। बतादें कि प्रेम पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर बनी हुई है। गम्भीर हालात में घायल को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिले नहीं थम रहा कोरोना, फिर मिले तीन नए पॉजिटिव मामले