बरेली: कोच व स्थाई ट्रैक न होने से प्रतिभाएं नहीं निखर पा रहीं

बरेली: कोच व स्थाई ट्रैक न होने से प्रतिभाएं नहीं निखर पा रहीं

बरेली,अमृत विचार। जिले में एथलेक्टिस के खिलाड़ियों के लिए कोच और न ही ट्रैक है। खिलाड़ी अस्थाई 400 मीटर के ट्रैक पर ट्रेनिंग लेते हैं मगर सुविधाओं के अभाव में उनकी प्रतिभा नहीं निखर पा रही है। हालांकि जिला एथलेक्टिस संघ की ओर से लगातार खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रयास किया जा रहा …

बरेली,अमृत विचार। जिले में एथलेक्टिस के खिलाड़ियों के लिए कोच और न ही ट्रैक है। खिलाड़ी अस्थाई 400 मीटर के ट्रैक पर ट्रेनिंग लेते हैं मगर सुविधाओं के अभाव में उनकी प्रतिभा नहीं निखर पा रही है। हालांकि जिला एथलेक्टिस संघ की ओर से लगातार खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

शासन की ओर से पांच साल से स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोई कोच नहीं है। एथलेटिक्स में कई तरह के खेल होते हैं, इसमें लघु दौड़, मध्यम दूरी, लंबी दूरी, रिले, जंप में लंबी कूद, ऊंची छलांग, बांस कूद, थ्रो में भाला फेंक डिस्कस थ्रो, हथौड़ा फेंक आदि शामिल है, लेकिन अब तक कहीं पर भी इसका 400 मीटर का सिबेटिक ट्रैक नहीं बना है। न ही शॉटपुट के लिए गद्दा है।

बिना सुविधाओं के ही मनवाया लोहा

काजल चक्रवर्ती ने रोहिलखंड विश्व विद्यालय की 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया जिसका श्रेय उन्होंने कोच साहिबे आलम को दिया। हिंदुस्तान मैराथन एवं कैंटोनमेंट बोर्ड के मैराथन दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वर्ष 2021-22 में यूपी स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप लखनऊ 5000 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया। लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रॉस कंट्री दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। उनका चयन अखिल भारतीय विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री दौड़ बेंगलुरु के लिए किया गया जिसमें उन्होंने 34 वां स्थान प्राप्त किया।

फिजिकल में पास हुए सेना के मोहम्मद अलीम

मोहम्मद अलीम ने दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज रिठौरा से दसवीं तक की पढ़ाई की। विद्यालय का प्रतिनिधित्व जोनल एवं जिला स्तरीय विद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता 2012-13 के जूनियर वर्ग में किया। पंद्रह सौ व 3000 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उसका मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। रोहिलखंड विश्वविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता में 5000 एवं 1000 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

उनका चयन अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता, जिसका आयोजन मैंगलुरु (कर्नाटक) में किया गया, उसमें प्रतिभाग किया । मोहम्मद अलीम स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत जाट सेंटर बरेली में ग्राउंड फिट हो चुके हैं। अब उनको परीक्षा पास करने अनिवार्य है, जिसके लिए वह पढ़ाई कर रहे हैं। मोहम्मद अलीम धोरिया जागीर रिठौरा ग्रामीण क्षेत्र से हैं। उनके पिता सगीर मोहम्मद पेशे से राजगीर का काम करते हैं। उन्होंने इसका श्रेय कोच साहिबे आलम को दिया।

ताजा समाचार

IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश
Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस
कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा अस्मत, दबाव बनाने पर मारपीट की, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा
पीलीभीत में गेहूं खरीद का खाता खुला, 10 केंद्रों पर 36 मीट्रिक टन गेहूं की आवक