बरेली: स्टाफ नर्स के बयान दर्ज, एमओआईसी का इंतजार

बरेली, अमृत विचार। मुड़िया नवी बख्श सीएचसी पर तैनात एमओआईसी डा. आरके वर्मा का बीते दिनों सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स सुमनलता के बीच विवाद हो गया था। जिस पर डॉक्टर ने नर्स पर ईंट से हमला कर दिया था जिससे नर्स के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। स्टाफ नर्स ने डॉक्टर के खिलाफ …
बरेली, अमृत विचार। मुड़िया नवी बख्श सीएचसी पर तैनात एमओआईसी डा. आरके वर्मा का बीते दिनों सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स सुमनलता के बीच विवाद हो गया था। जिस पर डॉक्टर ने नर्स पर ईंट से हमला कर दिया था जिससे नर्स के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। स्टाफ नर्स ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी जिसके आधार पर डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
नर्स की लिखित शिकायत पर सीएमओ ने एसीएमओ प्रशासन हरपाल सिंह को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे। एसीएमओ के समक्ष स्टाफ नर्स से अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। वहीं एसीएमओ के बयान अभी दर्ज नहीं हो सके हैं। इस संबंध में एसीएमओ को नोटिस जारी किया गया है। वहीं डा. आरके वर्मा को विभाग आकर अपने बयान दर्ज कराने का समय न मिला हो लेकिन उन्होंने 300 बेड कोविड अस्पताल में ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: बहन की मौत के बाद भाई ने कराया जीजा पर हत्या का मुकदमा