बरेली: एसएसपी ने 2 इंस्पेक्टर और 21 दरोगाओं के किए तबादले

अमृत विचार, बरेली। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दो इंस्पेक्टर और 21 दरोगाओं का तबादला कर दिया गया। इनमें कई को थाने तो कई को चौकी में भेजा गया है। इसके अलावा कई को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। कुछ समय से कई चौकियां खाली भी चल रही थीं, जहां प्रभारी तैनात किए …
अमृत विचार, बरेली। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दो इंस्पेक्टर और 21 दरोगाओं का तबादला कर दिया गया। इनमें कई को थाने तो कई को चौकी में भेजा गया है। इसके अलावा कई को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। कुछ समय से कई चौकियां खाली भी चल रही थीं, जहां प्रभारी तैनात किए गए हैं। सोमवार को एसएसपी ने बिथरी चैनपुर की टीपी नगर चौकी मोहित कुमार को निरीक्षक अपराध सुभाष नगर और देवरनिया में तैनात अनिल कुमार को बहेड़ी का निरीक्षण अपराध बनाया गया है।
श्यामगंज चौकी पर तैनात उदयवीर सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैंट, पुलिस लाइंस के सतीश कुमार को चौकी प्रभारी श्यामगंज, अभय सिंह को थाना शीशगढ़, रिंकू कुमार को सिरौली से थाना बारादरी, संदीप कुमार को मीरगंज से पुलिस लाइन, संजीव कुमार को सुभाष नगर से चौकी प्रभारी टीपी नगर, जितेंद्र कुमार को किला से प्रभारी चौकी कुतुबखाना, प्रभारी चौकी कुतुबखाना बलवीर सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक किला, पुलिस लाइन से धर्मेंद्र कुमार को थाना शीशगढ़, सुनील कुमार भारद्वाज को बहेड़ी से चौकी प्रभारी मणिनाथ, पुष्पेंद्र सिंह को थाना भुता, गंगाशरण शर्मा को फरीदपुर से पुलिस लाइन, इंद्रमणि सिंह को बिथरी चैनपुर से पुलिस लाइन,
रविंद्र प्रसाद को मीरगंज से पुलिस लाइन, विनोद कुमार को फरीदपुर से पुलिस लाइन, परमेश्वरी को कोतवाली से आइजीआरएस, चमन गिरी को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक बहेड़ी, अंकित कुमार को अलीगंज से सुभाषनगर, सुशील कुमार को शीशगढ़ से बारादरी, देवेश कुमार को थाना बारादरी से रुहेलखंड चौकी प्रभारी के साथ किला में तैनात राहुल सिंह को चौकी प्रभारी कांकर टोला बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण पलटी कार, एक ही परिवार के पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर