बरेली: हर दिन कार्यालय में बैठेंगे सपा नेता, सुनेंगे समस्याएं

बरेली: हर दिन कार्यालय में बैठेंगे सपा नेता, सुनेंगे समस्याएं

बरेली, अमृत विचार। सपा कार्यालय की बिजली जुड़ने के बाद जिलाध्यक्ष ने विधानसभावार हर दिन नेताओं की ड्यूटी कार्यालय पर लगा दी है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को एक-एक दिन कार्यालय में बैठना होगा। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में बैठकर इन नेताओं को वहां आने वाले लोगों की समस्याएं …

बरेली, अमृत विचार। सपा कार्यालय की बिजली जुड़ने के बाद जिलाध्यक्ष ने विधानसभावार हर दिन नेताओं की ड्यूटी कार्यालय पर लगा दी है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को एक-एक दिन कार्यालय में बैठना होगा। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में बैठकर इन नेताओं को वहां आने वाले लोगों की समस्याएं सुननी होंगी।

इन नेताओं के साथ संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष भी सुविधानुसार कार्यालय में रहेंगे। विधायक भी सुविधानुसार कार्यालय में मौजूद रह सकते हैं। इस आशय का एक पत्र जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने जारी किया है।

सोमवार को पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार और नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनिल गंगवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। मंगलवार को मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग और सुरेश गंगवार, बुधवार को शहर प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल, और हसीब खान, गुरुवार को आंवला के प्रत्याशी रहे आरके शर्मा, डा. इन्द्रपाल यादव कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

शुक्रवार को फरीदपुर से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक विजय पाल सिंह और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुनील यादव, शनिवार को कैंट प्रत्याशी रहीं पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन और गोपाल कश्यप तथा रविवार को बिथरी चैनपुर प्रत्याशी रहे अगम मौर्य व जुल्फीकार अली बिट्टू कार्यालय में रहकर समस्याएं सुनेंगे। जिलाध्यक्ष ने अपने आदेश में कहा है कि महानगर और जिला कार्यकारिणी के दोनों अध्यक्ष के सहयोग के लिए कार्यालय पर मौजूद रहेंगे।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: ठंडे बस्ते में पड़ी जांच, जिम्मेदारों काे बचाने का प्रयास

ताजा समाचार

Noida fire incident: कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुंए का गुबार, दूर तलक दिखाई दे रहीं लपटें  
Kanpur Dehat Crime; दुष्कर्म में विफल युवक ने किशोरी की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया...
चित्रकूट में सोलर पैनल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 24 पैनल बरामद; इन जगहों से चुराने की बात कबूली...
Kanpur: रोनिल हत्याकांड पर फिल्म के गीतों का हुआ विमोचन, फिल्म के निर्देशक ने कहा ये...
फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
राजगीर में होगा पुरुषों का एशिया कप, हॉकी इंडिया ने बिहार खेल प्राधिकरण के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्ष