बरेली: नदी में डूबी सात साल की बच्ची, तलाश में जुटे गोताखोर

बरेली: नदी में डूबी सात साल की बच्ची, तलाश में जुटे गोताखोर

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज के कासमपुर गांव में नदी किनारे खेलने के दौरान बच्ची डूब गई। काफी तलाशने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश कर रही है लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। कासमपुर गांव निवासी राजू …

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज के कासमपुर गांव में नदी किनारे खेलने के दौरान बच्ची डूब गई। काफी तलाशने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश कर रही है लेकिन उसका पता नहीं चल सका है।

कासमपुर गांव निवासी राजू बंजारा की सात वर्षीया बेटी अरशे नूर नदी के किनारे ही झोपड़ी नुमा मकान में रहती है। मंगलवार देर रात वह घर के बाहर ही खेल रही थी। इसी दौरान वह नदी में अचानक जा गिरी। घरवाले रात भर उसे ढूंढते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार को मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में जमी घास हटाकर बच्ची को ढूंढना शुरू किया।

पीएसी के गोताखोर नदी के अंदर बच्ची को तलाश कर रही हैं लेकिन देर शाम तक भी बच्ची का पता नहीं लगा था। पुलिस का कहना है कि नदी के दूसरी तरफ कर्बला का मेला लगता है। नदी में इन दिनों पानी बेहद कम है जिस वजह से ग्रामीण नदी पार कर दूसरी तरफ जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची भी नदी पार करने के दौरान उसमें डूब गई होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: दिनभर धूप ने बढ़ाई उमस, 15-16 को बारिश के आसार

ताजा समाचार

Meerut Murder Case: एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को लिया हिरासत में
Moradabad News : मुरादाबाद के काव्य गुप्ता ने KBC में जीते 6.40 लाख, महानगर के किस्सों को भी साझा किया
दिल्ली चुनाव: सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल, जानिए ऐसा क्यों बोले सचदेवा
Kanpur में भाजपा नेता गिरफ्तार: सपा विधायक नसीम सोलंकी धमकाने पर कार्रवाई, फोन करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया था
America : 'हश मनी' मामले में आज आएगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की डोनाल्ड ट्रंप की याचिका
UP शिक्षा विभाग में 9 अधिकारियों के तबादले, बरेली समेत 4 जिलों के DIOS भी बदले