बरेली: बच्चा चोर की अफवाह, लोगों ने दहशत से बच्चों को स्कूल भेजना किया बंद

बरेली: बच्चा चोर की अफवाह, लोगों ने दहशत से बच्चों को स्कूल भेजना किया बंद

बरेली, अमृत विचार। बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से कई गांव में दहशत हैं। लोगों को बच्चा चोर गिरोह का इतना खौफ है कि लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बन्द कर दिया है। पुलिस ने बच्चों के साथ काउंसलिंग भी की है। जो बच्चे आज विद्यालय आए उन्होंने अपने कक्षाध्यापक को अवगत कराया …

बरेली, अमृत विचार। बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से कई गांव में दहशत हैं। लोगों को बच्चा चोर गिरोह का इतना खौफ है कि लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बन्द कर दिया है। पुलिस ने बच्चों के साथ काउंसलिंग भी की है। जो बच्चे आज विद्यालय आए उन्होंने अपने कक्षाध्यापक को अवगत कराया कि हमारे माता पिता और अभिभावकों को बहुत ही भ्रामक खबरें मिल रही कि बच्चों को उठाकर ले जाने वाले गिरोह घूम रहें हैं जिस कारण हम को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। हम लोग कल से स्कूल नहीं आ सकेंगे।

बच्चों के इस डर को दूर करने के लिए विद्यालय धीरपुर के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने तत्काल प्रभाव से पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला से बात कर सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराया। क्षेत्राधिकारी तत्काल थानाध्यक्ष बिशारतगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार और हलका इंचार्ज देवेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ धीरपुर विद्यालय आये और सभी छात्र और छात्राओं की काउंसलिंग कर उनके मन से डर और भ्रामक सूचना पर भयभीत न होने और यदि कहीं भी कोई परेशान करने की हरकत करता है तो उसकी पुलिस को तत्काल प्रभाव से सूचना देने को कहा।

वहीं कहा विद्यालय आने और जाने के समय पर पुलिस बल अपना काम करे और सभी को सुरक्षा प्रदान कर कोई भी घटना नहीं होने का आश्वासन देते हुए पूर्ण भरोसा दिलाया। काउंसलिंग के समय विद्यालय धीरपुर के महेन्द्र सिंह गुर्जर, शिव सम्पत, रुम सिंह, श्रीमती दीपा गहलौत, मोहम्मद मुन्ने अंसारी, शैलेश कुमार, प्रवेश देवी, राजकुमार शिक्षक गण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहर के कई मोहल्लों में दिखे लंगूर, बंदरों में दहशत