बरेली: रेलवे टिकट की दलाली करने वाले को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

बरेली: रेलवे टिकट की दलाली करने वाले को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन आरपीएफ ने शुक्रवार को टिकटों की दलाली करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। टिकट बुक करने के लिए 14 लोगों की आईडी करता …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन आरपीएफ ने शुक्रवार को टिकटों की दलाली करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

टिकट बुक करने के लिए 14 लोगों की आईडी करता था यूज
बरेली जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन शिशौदिया ने बताया कि उन्हें मुरादाबाद से सूचना मिली कि फरजन हाशमी नाम का एक व्यक्ति टिकटों की दलाली करता है। जिसके बाद यहां की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह टिकटों की बुकिंग के लिए 14 लोगों की आइडियां यूज करता है। आरपीएफ को उसके पास से 20 इलेक्ट्रॉनिक टिकट जब्त किए है। जिसमें 5 टिकट भविष्य की यात्रा के है जबकि 15 टिकट पिछली यात्रा के है।

13 हजार से अधिक के टिकट हुए है बरामद
आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन शिशौदिया ने बताया कि फरजन के पास के भविष्य की यात्रा के जो 5 टिकट मिले है उनकी कीमत करीब 3019 रुपए और पिछली यात्रा के 15 टिकट की कीमत करीब 10679 रुपए की है। उसके पास से कुल 13698 रुपए के टिकट बरामद हुए है।

फिलहाल आरपीएफ ने युवक पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। बताते चलें कि रेलवे में टिकटों की दलाली को लेकर पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है।

ये भी पढ़े-

बरेली: एक-एक लाख रुपए देने के नाम पर 11 महिलाओं से ठगे 55 हजार, हर महिला से लिए 5 हजार

ताजा समाचार