बरेली: दूसरी वैश्विक कांफ्रेंस में पहले दिन पांच वर्कशाप का रिकार्ड

बरेली: दूसरी वैश्विक कांफ्रेंस में पहले दिन पांच वर्कशाप का रिकार्ड

बरेली, अमृत विचार। श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में गुरुवार को कंप्रिहेंसिव क्रिटिकल केयर पर चार दिवसीय दूसरी वैश्विक कांफ्रेंस आरंभ हुई। अंतरराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की मौजूदगी में ”सेप्सिस” विषय की थीम पर आयोजित कांफ्रेंस में पहले दिन रिकार्ड पांच वर्कशाप आयोजित हुईं, जिसमें क्रिटिकल केयर रिव्यू कोर्स, हेमोडायनामिक मानीटरिंग, मैकेनिकल वेंटीलेशन, …

बरेली, अमृत विचार। श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में गुरुवार को कंप्रिहेंसिव क्रिटिकल केयर पर चार दिवसीय दूसरी वैश्विक कांफ्रेंस आरंभ हुई। अंतरराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की मौजूदगी में ”सेप्सिस” विषय की थीम पर आयोजित कांफ्रेंस में पहले दिन रिकार्ड पांच वर्कशाप आयोजित हुईं, जिसमें क्रिटिकल केयर रिव्यू कोर्स, हेमोडायनामिक मानीटरिंग, मैकेनिकल वेंटीलेशन, प्वाइंट आफ केयर अल्ट्रासाउंड और नर्सिंग केयर शामिल हैं।

क्रिटिकल केयर रिव्यू कोर्स के अलग-अलग टापिक पर चार सत्रों में विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। सभी में चार-चार चेयरपर्सन बनाए गए। इसमें डा. मिशेल लेवी (अमेरिका), डा. रूपन आर्य (यूके), डा. क्वीरिनो पासिवोली (इटली), डा. मिशेल ओ लेरी (आस्ट्रेलिया), मुंबई के डा. खुशराव बजन, दिल्ली के डा. बनाम्बर रे, जयपुर से डा. नरेंद्र रूंगटा, मुंबई से डा. जेवी दिवातिया और डा. प्रवीण अमीन, डा. शैलजा नारायण मैत्रा, डा. जया कुरुविला, आगरा की डा. दीप्तिमाला अग्रवाल, डा. रणवीर त्यागी, डा. विमल भारद्वाज सहित दो दर्जन से ज्यादा क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों ने कई विषयों पर व्याख्यान दिया।

कांफ्रेंस की आर्गनाइजिंग कमेटी के सेक्रेटरी डा. ललित सिंह ने कहा कि कांफ्रेंस का औपचारिक उद्घाटन 14 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे एम्स नई दिल्ली के निदेशक पद्मश्री डा. रणदीप गुलेरिया करेंगे। 15 व 16 अक्टूबर को कांफ्रेंस कम वर्कशाप रामनगर के जिम कार्बेट नेशनल पार्क स्थित रिसार्ट में आयोजित होगी। वैश्विक कांफ्रेंस में देश भर से करीब पांच सौ से ज्यादा विशेषज्ञ डाक्टर शामिल हो रहे हैं।

एसआरएमएस के निदेशक आदित्य मूर्ति, प्रिंसिपल डा. एसबी गुप्ता, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. आरपी सिंह, डा. राजीव टंडन, डा. गीता कार्की, डा. गजेंद्र पाल सिंह, डा. निपुन अग्रवाल, डा. धीरज सक्सेना, डा. संजीव शर्मा, डा. मनोज गुप्ता, डा. मोहम्मद तारिक, एडिटर डा. पीयूष कुमार, डा. सैयद मोइद अहमद, ट्रेजरार डा. यतिन मेहता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: महेंद्र नगर कालोनी की जर्जर सड़क बनेगी, मुआयना करने पहुंचे बीडीओ

ताजा समाचार