बरेली: रावण वध का मंचन, विधायक ने किया मेले का आरंभ
बरेली, अमृत विचार। बीआई बाजार कैंट में चल रही रामलीला के समापन के पर पर्वतीय समाज की ओर से गुरुवार को दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेले में खटीमा उत्तराखंड से राजेन्द्र मेहता के सांस्कृतिक दल श्री पूर्णागिरी देव भूमि उत्थान समिति की ओर से रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दल …
बरेली, अमृत विचार। बीआई बाजार कैंट में चल रही रामलीला के समापन के पर पर्वतीय समाज की ओर से गुरुवार को दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेले में खटीमा उत्तराखंड से राजेन्द्र मेहता के सांस्कृतिक दल श्री पूर्णागिरी देव भूमि उत्थान समिति की ओर से रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दल के कोरियोग्राफर कैलाश पंत के निर्देशन में जोनसारी, नेपाली, गढ़वाली एवं कुमाऊनी नृत्य और गरबा ने दर्शकों को बांधे रखा। वहीं, स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। रावण वध का मंचन किया गया।
मेले की शुरुआत कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डिजिटल कल्चर और मोबाइल के समय में भी पर्वतीय समाज ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखा है। मेले में पीलीभीत के आतिशबाज की ओर से आकर्षक आतिशबाजी की गई।
उसके बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। अध्यक्ष गिरीश चंद्र पाण्डेय, महासचिव कुंवर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, आनंद सिंह मेहता, दिनेश जोशी, जगदीश बिष्ट, पवन जोशी , बालम सिंह मौजूद रहे। संचालन चंद्र प्रकाश जोशी व संजय सिंह ने किया।
ये भी पढ़ें – बरेली: धूमधाम से मनाया जाएगा 42वां वाल्मीकि सद्भावना मेला