बरेली: मरीजों को घर के करीब में मिल सकेगा, परामर्श और इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम

बरेली: मरीजों को घर के करीब में मिल सकेगा, परामर्श और इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में आने वाले मरीज अपने घर के करीब में जाकर ही इलाज और परामर्श ले सकते हैं। 6 अक्टूबर से जिला महिला अस्पताल में टेली मेडिसिन सुविधा की शुरुआत हो रही है। जल्द से जल्द से मरीजों को इस सुविधा का लाभ दिया जा सके इसके लिए पूर्व से …

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में आने वाले मरीज अपने घर के करीब में जाकर ही इलाज और परामर्श ले सकते हैं। 6 अक्टूबर से जिला महिला अस्पताल में टेली मेडिसिन सुविधा की शुरुआत हो रही है। जल्द से जल्द से मरीजों को इस सुविधा का लाभ दिया जा सके इसके लिए पूर्व से ही शासन का आदेश का मिलने के बाद से ही तैयारियां आरंभ कर दी गईं थी। जो कि अब पूर्ण कर ली गईं है।

यह भी पढ़ें- बरेली: छात्रा से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो बनाकर बड़ी बहन के भेजा ससुराल

एचडब्ल्यूसी पर आने वाले मरीजों को मिलेगी सुविधा
जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. अलका शर्मा ने बताया कि शासन के आदेश पर सुविधा शुरु की जा रही है। जिले में संचालित एचडब्ल्यूसी यानि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को यहां तैनात सीएचओ फौरन अस्पताल स्थित टेली मेडिसिन रूम में तैनात डाक्टरों को काल करेंगी।

यहां से ही मरीज को ऑनलाइन माध्यम से मरीजों को परामर्श के साथ ही इलाज दिया जाएगा। मरीजों को परामर्श और इलाज देने के लिए यहां पूर्व में ही टेली मेडिसिन सुविधा के लिए डाक्टर की तैनाती कर दी गई है। मरीजों के लिए यह सुविधा 6 अक्टूबर से आरंभ करने की कवायद की जा रही है। जिसके लिए परिसर स्थित एक कमरे में सभी व्यवस्थाएं स्थापित कर दी गईं हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: दरोगा ने जबरन लगा दिया मकान पर ताला, विरोध पर किया चालान