बरेली: मरीजों की पैथोलॉजी जांचें हो रहीं प्रभावित, कई केंद्रों पर मशीनें कंडम
बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में रविवार के दिन भी मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए शासन ने प्रत्येक रविवार को भी मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। अमृत विचार की टीम ने शहरी …
बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में रविवार के दिन भी मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए शासन ने प्रत्येक रविवार को भी मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।
अमृत विचार की टीम ने शहरी क्षेत्र के तीन नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था जायजा लिया, जिसमें स्टाफ मरीज देखते मिला। कुछ खामियां भी सामने आईं। एडी हेल्थ डा. दीपक ओहरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर का निरीक्षण किया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं।
दृश्य – एक
टीम पूर्वाह्न 11 बजे सुभाष नगर के शांति विहार नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, यहां प्रवेश करते ही लेबर रूम के ठीक सामने कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगा हुआ था। वहीं चार मरीज आरोग्य मेला में परामर्श ले रहे थे। इस दौरान मरीजों ने बताया कि समय पर इलाज मिला। वहीं दवाओं के इंतजाम भी ठीक पाए गए।
दृश्य दो
टीम करीब 12 बजे मढ़ीनाथ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां 12 बजे तक 25 मरीजों को कोविड का टीका लगाया गया था। 12 मरीजों ने आरोग्य मेला में आकर परामर्श और इलाज लिया। यहां पैथोलॉजी लैब में सिर्फ गर्भवतियों की जांचों से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध थीं। जांच मशीन लैब में एक तरफ कंडम हालात में नजर आ रही थी। शुगर, गुर्दा, लीवर संबंधी जांचों के यहां कोई इंतजाम नहीं मिला।
दृश्य तीन
टीम करीब साढ़े 12 बजे हजियापुर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल समेत अन्य स्टाफ मौजूद था। साढ़े 12 बजे तक कुल 30 मरीजों को ओपीडी में इलाज दिया जा चुका था। कोविड वैक्सीनेशन भी किया जा रहा था। यहां किराये के भवन में केंद्र संचालित हो रहा है, जिस कारण भवन छोटा होने पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी में सबसे अधिक मरीज बुखार और त्वचा संबंधी समस्या से ग्रसित मिले।
3736 मरीजों को मिला इलाज
सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि रविवार को मेले में कुल 3736 मरीजों को परामर्श दिया गया, सबसे अधिक 712 मरीज त्वचा रोग से ग्रसित मिले हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: सपा के सदस्यता अभियान में मायावती को दलितों की दुर्दशा का ठहराया जिम्मेदार